मणिपुर और नागालैंड के लाइसेंस पर खरीदारी, गुजरात में हथियारों का जखीरा जब्त; 21 हिरासत में
गुजरात में पुलिस ने हथियारों का जखीरा जब्त कर 21 लोगों को हिरासत में लिया है। ये लोग नगालैंड और मणिपुर से हथियार का लाइसेंस बनवाते थे और उनका इस्तेमाल कर गुजरात में हथियार खरीदते थे। इनमें से 14 लोगों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, जबरन वसूली और खनिज चोरी जैसे मामले दर्ज हैं।

गुजरात में पुलिस ने हथियारों का जखीरा जब्त कर 21 लोगों को हिरासत में लिया है। ये लोग नगालैंड और मणिपुर से हथियार का लाइसेंस बनवाते थे और उनका इस्तेमाल कर गुजरात में हथियार खरीदते थे। इनमें से 14 लोगों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, जबरन वसूली और खनिज चोरी जैसे मामले दर्ज हैं।
गुजरात के सुरेन्द्रनगर जिले में संदिग्ध तरीकों से नगालैंड और मणिपुर से हथियार लाइसेंस प्राप्त करने और उनका इस्तेमाल कर हथियार खरीदने के आरोप में 21 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन लोगों के पास से 25 हथियार जब्त किए गए हैं। पुलिस उपाधीक्षक निकुंज पटेल ने बताया कि हिरासत में लिए गए 21 लोगों में से 17 ने करीब 25 लाख रुपए के 25 हथियार खरीदे, जबकि अन्य ने सिर्फ अपने नाम पर लाइसेंस बनवाए थे।
अधिकारी ने बताया कि इनमें से 14 हथियार रखने वालों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, जबरन वसूली और खनिज चोरी जैसे मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि अन्य तीन का कोई आपराधिक इतिहास तो नहीं है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस को हाल ही में सूचना मिली थी कि सुरेंद्रनगर जिले में कुछ लोगों ने दूसरे राज्यों, खासकर पूर्वोत्तर के दो राज्यों से हथियार लाइसेंस हासिल किए हैं।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इसके बाद 21 ऐसे लोगों की पहचान की। इन लोगों ने फर्जी दस्तावेजों की मदद से गुजरात, हरियाणा और दो पूर्वोत्तर राज्यों में स्थित एजेंटों के माध्यम से मणिपुर और नागालैंड से लाइसेंस प्राप्त किए थे।
लाइसेंस का उपयोग करके उनमें से 17 ने सामूहिक रूप से गुजरात और अन्य राज्यों से 5 पिस्तौल, 12 रिवॉल्वर और 8 बारबोर की राइफलें खरीदीं। उन्होंने बताया कि इनमें से आठ व्यक्तियों ने दो-दो हथियार रखे थे।
अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध लाइसेंस मामले की गहन जांच के लिए हथियार और लाइसेंस जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला विशेष अभियान समूह की एक टीम को पूर्वोत्तर राज्यों में उन लोगों से पूछताछ के लिए भेजा गया है, जिनसे लाइसेंस प्राप्त किए गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।