pahalgam terror attack 3 Gujarat residents killed have cremated cm announce compensation पहलगाम में मारे गए गुजरात के 3 लोगों के परिजनों को मुआवजा देगी सरकार, CM भूपेंद्र पटेल ने की घोषणा, Gujarat Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगुजरात न्यूज़pahalgam terror attack 3 Gujarat residents killed have cremated cm announce compensation

पहलगाम में मारे गए गुजरात के 3 लोगों के परिजनों को मुआवजा देगी सरकार, CM भूपेंद्र पटेल ने की घोषणा

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों में से तीन लोग गुजरात के थे। गुरुवार को पैतृक स्थानों पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। मारे गए लोगों में भावनगर के यतीश परमार और उनके बेटे स्मित और सूरत के निवासी शैलेश कलथिया थे। सीएम भूपेंद्र पटेल ने मुआवजे की घोषणा की है।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, अहमदाबादThu, 24 April 2025 03:21 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम में मारे गए गुजरात के 3 लोगों के परिजनों को मुआवजा देगी सरकार, CM भूपेंद्र पटेल ने की घोषणा

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों में से तीन लोग गुजरात के थे। गुरुवार को पैतृक स्थानों पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। मारे गए लोगों में भावनगर के यतीश परमार और उनके बेटे स्मित और सूरत के निवासी शैलेश कलथिया थे। बुधवार रात को श्रीनगर से तीनों शवों को लाए जाने के कुछ घंटों बाद उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक स्थानों पर किया गया। सीएम भूपेंद्र पटेल ने मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुरुवार सुबह शवों को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने से पहले कलियाबिड इलाके में उनके आवास पर यतीश और स्मित परमार को पुष्पांजलि अर्पित की। पटेल ने परमार के रिश्तेदारों से मुलाकात की और पिता-पुत्र की असामयिक मौत पर दुख जताया। सीएम ने स्मित परमार के चचेरे भाई सार्थक नैथानी से भी बातचीत की, जिन्होंने आपबीती सुनाई और बताया कि आतंकी हमला कैसे हुआ।

पटेल के साथ स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री नीमूबेन बंभानिया, राज्य मंत्री कुंवरजीभाई बावलिया और भावनगर जिले के विधायक जीतू वघानी, सेजल पंड्या और भीखाभाई बरैया समेत कई लोग मौजूद थे। परमार के घर से लेकर श्मशान घाट तक शवयात्रा में कई स्थानीय लोग शामिल हुए। मुख्यमंत्री पटेल ने घोषणा की है कि उनकी सरकार गुजरात के तीन मृत पर्यटकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा देगी।

सूरत में कलथिया के पार्थिव शरीर को मोटा वराछा इलाके में उनके चचेरे भाई के घर पर रखा गया। केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल और गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने गुरुवार सुबह अब्रामा इलाके में अंतिम संस्कार के लिए ले जाने से पहले कलथिया के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। मोटा वराछा से श्मशान घाट तक अंतिम संस्कार में करीब 300 लोग शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।