Families of martyred Agniveers will get Rs 1 crore assistance Haryana Cabinet big decision शहीद अग्निवीरों के परिवार को ​मिलेगी 1 करोड़ की मदद, हरियाणा कैबिनेट का बड़ा फैसला, Haryana Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Families of martyred Agniveers will get Rs 1 crore assistance Haryana Cabinet big decision

शहीद अग्निवीरों के परिवार को ​मिलेगी 1 करोड़ की मदद, हरियाणा कैबिनेट का बड़ा फैसला

Haryana News: हरियाणा की सैनी कैबिनेट ने शहीद होने वाले अग्रिवीरों के परिवारों की मदद के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। कैबिनेट ने फैसला लिया है कि अगर कोई अग्निवीर शहीद होता है तो उसके परिवार को 1 करोड़ की मदद दी जाएगी।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़, मोनी देवीMon, 5 May 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
शहीद अग्निवीरों के परिवार को ​मिलेगी 1 करोड़ की मदद, हरियाणा कैबिनेट का बड़ा फैसला

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज चंडीगढ़ में हुई हरियाणा सरकार की कैबिनेट मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में 24 एजेंडों पर चर्चा हुई, 22 को पास किया गया और एक विशेष एजेंडा रखा गया। शहीद अग्निवीरों के परिवार को 1 करोड़ की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है। इनके लिए नौकरी में भी आरक्षण दिया गया है। कॉन्स्टेबल भर्ती में 20 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा, जो पहले 10 प्रतिशत था। वहीं, 2019 में हुए पुलवामा अटैक में देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान देने वाले शहीद नायक संदीप की पत्नी को फरीदाबाद के अटाली में 200 गज का आवासीय प्लॉट दिया जाएगा।

इसके अलावा कैबिनेट मीटिंग में कहा गया कि पंजाब द्वारा हरियाणा के पीने के पानी को रोकने संबंधी विधानसभा में पास किया गया प्रस्ताव असंवैधानिक और भारत के संघीय ढांचे के खिलाफ है। इसलिए आज पंजाब विधानसभा में पानी के मुद्दे को लेकर जो प्रस्ताव पास हुआ है, हरियाणा का मंत्रिमंडल ने उस प्रस्ताव की निंदा की। कैबिनेट ने पंजाब सरकार से अनुरोध किया कि हरियाणा के पीने के पानी को बिना शर्त तुरंत छोड़े।

नई गौशालाओं की भूमि खरीद और बेचने के लिए स्टंप ड्यूटी नहीं लगेगी

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मंत्रिमंडल तय किया है कि नई गौशालाओं की भूमि खरीद और बेचने के लिए स्टंप ड्यूटी नहीं लगेगी। गौशाला की भूमि का कमर्शियल या अन्य कामों के लिए उपयोग नहीं होगा। पहले गौशालाओं के लिए 2 करोड़ का बजट था, जिसे बढ़ाकर 500 करोड़ से ज्यादा किया है। साथ ही उन्होंने का कि इस बैठक में नगर पालिका लेखा संहिता 1930 खत्म किया गया है, जो अंग्रेजो के समय से चली आ रही थी। इसमें सिंगल एंट्री अकाउंट सिस्टम चलता है, जिसे खत्म किया गया है। नगर निकायों में डबल एंट्री अकांउट सिस्टम शुरू किया है।

एआई विकास परियोजना को मंजूरी

हरियाणा को एआई हब बनाने के लिए एआई विकास परियोजना को मंजूरी दी गई। इसके लिए एक अलग से संस्था का गठन किया जाएगा, जो आगामी तीन वर्षो में इस परियोजना को मूर्त रूप देगी। एआई परियोजना पर कुल 474.39 करोड़ रुपये खर्च होंगे,जिसमें से विश्व बैंक से तकनीकी और वित्तीय सहायता भी ली जाएगी। गुरुग्राम में ग्लोबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर और पंचकूला में हरियाणा एडवांस्ड कंप्यूटिंग फैसिलिटी सेंटर स्थापित किए जाएंगे।

लोक कलाकारों को मिलेगा मासिक मानदेय

प्रदेश में लोक कलाकारों को आर्थिक सहायता देने का सरकार ने फैसला किया है। इसके लिए आज मंत्रिमंडल की बैठक में पंडित लख्मीचंद कलाकार सामाजिक सम्मान योजना को मंजूरी दी गई। 60 वर्ष की आयु और 20 वर्ष का अनुभव रखने वाले कलाकारों को मासिक सहायता दी जाएगी। परिवार पहचान पत्र में जिन कलाकारों की आय 1 लाख 80 रुपये तक है, उन कलाकारों को 10,000 रुपए का मासिक मानदेय मिलेगा। जिन कलाकारों की आय 1 लाख 80 हजार रुपए से 3 लाख रुपये के बीच है उन कलाकारों को कलाकर को 7 हजार रुपए मासिक मानदेय मिलेगा।

रिपोर्ट: मोनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।