फरीदाबाद : देहरादून एक्सप्रेस में नाइजीरियन महिला की संदिग्ध हालात में मौत
देहरादून से बांद्रा जा रही देहरादून एक्सप्रेस के ऐसी कोच में सवार 37 वर्षीय एक विदेशी महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक महिला का नाम जोहन इगबिनोसुम बताया गया है, जो नाइजीरिया की रहने वाली...

देहरादून से बांद्रा जा रही देहरादून एक्सप्रेस के ऐसी कोच में सवार 37 वर्षीय एक विदेशी महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक महिला का नाम जोहन इगबिनोसुम बताया गया है, जो नाइजीरिया की रहने वाली बताई गई है।
जानकारी के अनुसार, कंट्रोल रूम से मिली सूचना के आधार पर रेलवे के डॉक्टर के अलावा जीआरपी, आरपीएफ व रेलवे के अधिकारी रात साढ़े 11 बजे फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पहुंच गए। जांच के दौरान डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
जीआरपी एसएचओ ओमप्रकाश ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। इस बारे में सूचना नाइजीरियन दूतावास के अलावा मृतक के जानकारों को उनके मोबाइल पर दे दी गई है।
महिला के पास से एम्स अस्पताल के कुछ दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इसके आधार पर माना जा रहा है कि महिला का इलाज एम्स अस्पताल में चल रहा था। फिर भी मामले की गम्भीरता को देखते हुए डॉक्टरों के पैनल से उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
फर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।