himachal pradesh govt transfer several ias officers हिमाचल प्रदेश में कई IAS अधिकारियों के तबादले, प्रियंका वर्मा और किरण भड़ाना पहली बार बनीं DC, Himachal-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़himachal pradesh govt transfer several ias officers

हिमाचल प्रदेश में कई IAS अधिकारियों के तबादले, प्रियंका वर्मा और किरण भड़ाना पहली बार बनीं DC

हिमाचल प्रदेश सरकार ने रविवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई आईएएस अधिकारियों के तबादले और नई तैनातियां की हैं। कार्मिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। लाहौल-स्पीति, सिरमौर और बिलासपुर जिलों के डीसी को बदला गया है।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाSun, 27 April 2025 07:33 PM
share Share
Follow Us on
हिमाचल प्रदेश में कई IAS अधिकारियों के तबादले, प्रियंका वर्मा और किरण भड़ाना पहली बार बनीं DC

हिमाचल प्रदेश सरकार ने रविवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई आईएएस अधिकारियों के तबादले और नई तैनातियां की हैं। कार्मिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। फेरबदल के तहत लाहौल-स्पीति, सिरमौर और बिलासपुर जिलों के उपायुक्तों को बदला गया है।

लाहौल-स्पीति के डीसी राहुल कुमार को बिलासपुर का नया डीसी बनाया गया है। वहीं अब तक बिलासपुर के डीसी रहे आबिद हुसैन सादिक को हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। इस पद का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे राकेश कुमार प्रजापति को अब इससे मुक्त कर दिया गया है। किरण भड़ाना को लाहौल-स्पीति का नया डीसी नियुक्त किया गया है। बतौर उपायुक्त यह उनकी पहली पोस्टिंग होगी।

नेशनल हेल्थ मिशन की निदेशक प्रियंका वर्मा को सिरमौर का नया डीसी नियुक्त किया गया है। उनके लिए भी यह पहली बार जिला उपायुक्त के रूप में जिम्मेदारी संभालने का अवसर है। आयुष विभाग के निदेशक डॉ. निपुण जिंदल को अब डिजिटल टेक्नोलॉजीज एंड गवर्नेंस विभाग का निदेशक बनाया गया है। साथ ही वे हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालते रहेंगे।

पब्लिक फाइनेंस और पब्लिक इंटरप्राइजेज विभाग में विशेष सचिव के रूप में कार्यरत रोहित जमवाल को निदेशक आयुष नियुक्त किया गया है। वहीं, शिमला डिवीजन के सेटलमेंट अधिकारी प्रदीप कुमार ठाकुर को नेशनल हेल्थ मिशन का मिशन निदेशक बनाया गया है।

रीमा कश्यप को निदेशक भाषा और संस्कृति विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अतिरिक्त वे अकादमी ऑफ आर्ट एंड कल्चर की सचिव भी होंगी। सिरमौर के पूर्व डीसी सुमित खिमटा को अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक सशक्तिकरण विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है।

धर्मशाला नगर निगम के पूर्व आयुक्त जफ्फर इकबाल को अब कांगड़ा कोऑपरेटिव बैंक धर्मशाला का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। इस पद का अतिरिक्त कार्यभार अब आदित्य नेगी से वापस ले लिया गया है। डॉ. पंकज ललित को निदेशक भाषा, कला और संस्कृति के पद से हटाकर महिला एवं बाल विकास विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है। रितिका को निदेशक लैंड रिकॉर्ड्स से स्थानांतरित कर धर्मशाला नगर निगम का आयुक्त और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का सीईओ नियुक्त किया गया है।

नवनियुक्त अधिकारियों में ओमकांत ठाकुर को एडीसी बिलासपुर और अभिषेक कुमार गर्ग को एडीसी मंडी बनाया गया है। वहीं, तैनाती की प्रतीक्षा कर रहे विजय वार्धन को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला का सचिव नियुक्त किया गया है। रुपिंदर कौर को एसडीएम मंडी और राजदीप सिंह को एसडीएम बिलासपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

रिपोर्ट : यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।