himachal Pradesh solan businessmen announces to give 11 lakh in pm fund if india goes for war against Pakistan पाकिस्तान से युद्ध हुआ तो PM फंड में दूंगा 11 लाख; हिमाचल के इस व्यापारी ने कर दी घोषणा, Himachal-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़himachal Pradesh solan businessmen announces to give 11 lakh in pm fund if india goes for war against Pakistan

पाकिस्तान से युद्ध हुआ तो PM फंड में दूंगा 11 लाख; हिमाचल के इस व्यापारी ने कर दी घोषणा

हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक व्यापारी ने कहा कि अगर कल को भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ तो मैं पीएम फंड में 11 लाख देने वाला पहला इंसान रहूंगा। व्यापारी का नाम अजय सहगल हैं और उन्होंने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, सोलनSat, 26 April 2025 03:47 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान से युद्ध हुआ तो PM फंड में दूंगा 11 लाख; हिमाचल के इस व्यापारी ने कर दी घोषणा

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले 26 परिवारों के साथ आज पूरा हिंदुस्तान खड़ा है। हर देशवासी आतंकियों और उन्हें हुक्म देने वालों के खिलाफ सख्त ऐक्शन लेने ती मांग कर रहा है। इस बीच हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक व्यापारी ने कहा कि अगर कल को भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ तो मैं पीएम फंड में 11 लाख देने वाला पहला इंसान रहूंगा। व्यापारी का नाम अजय सहगल हैं और उन्होंने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा है।

जेम्स ऑफ हिमाचल डिजिटल चैनल से बातचीत में सोलन के व्यापारी अजय सहगल ने कहा कि अगर पाकिस्तान के खिलाफ मोदी जी ने युद्ध छेड़ा तो मैं अपनी तरफ से प्रधानमंत्री राहत कोष में 11 लाख देने वाला पहला व्यक्ति रहूंगा। उन्होंने पहलगाम हमले की भर्त्सना करते हुए कहा कि वहां जो हमला हुआ,वह हिंदुओं के खिलाफ कुठरघात है। उन्होंने आगे कहा कि हर देशवासी पहले मानता है कि यह मोदी सरकार है, बाद में वह भाजपा सरकार है।

व्यापारी अजय सहगल ने कहा कि मोदी सरकार के राज में अगर ऐसा हुआ तो,यह बहुत शर्मनाक है। उन्होंने आगे कहा कि अगर श्रीनगर के अंदर कोई सीएम होना चाहिए तो वह योगी आदित्यनाथ जैसा होना चाहिए। अजय सहगल ने यह भी कामना की अगली बार जम्मू-कश्मीर में बीजेपी की सरकार हो और सीएम योगी को बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस समय एक-एक हिंदुस्तानी के अंदर आक्रोश है। मैं तो पब्लिक में रहने वाला आदमी हूं। उन्होंने 1947 के विभाजन के दौरान की घटना का भी जिक्र किया और कहा कि यह हमला वैसा ही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।