himachal pradesh weather hail rain gusty wind thunderstorm with lightning imd orange alert हिमाचल में गिरेंगे ओले, 50 की स्पीड से चलेंगी तूफानी हवाएं; इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट, Himachal-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़himachal pradesh weather hail rain gusty wind thunderstorm with lightning imd orange alert

हिमाचल में गिरेंगे ओले, 50 की स्पीड से चलेंगी तूफानी हवाएं; इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के मध्य, उच्च और निचले पर्वतीय क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाओं और गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। कब से बदलेगा मौसम?

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाSat, 17 May 2025 04:15 PM
share Share
Follow Us on
हिमाचल में गिरेंगे ओले, 50 की स्पीड से चलेंगी तूफानी हवाएं; इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने 18 मई को और इसके बाद 21 से 23 मई के दौरान हिमाचल प्रदेश के मध्य, उच्च और निचले पर्वतीय क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाओं और गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग की मानें तो 19 मई को राज्य के निचले और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर जबकि मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा तापमान

हिमाचल प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में पिछले तीन-चार दिनों से तापमान में तेज बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मैदानी भागों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। राजधानी शिमला सहित अन्य शहरों में शनिवार को भी तेज धूप के कारण गर्मी का प्रकोप बना रहा।

पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम

हालांकि राहत की बात यह है कि 18 मई से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिससे मौसम में अचानक बदलाव आएगा और कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश, तेज हवाएं, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं।

इन जिलों में 18 मई को येलो अलर्ट

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 18 से 20 मई के बीच प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। इस दौरान चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में गरज के साथ बारिश और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। 18 मई को इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में 19 मई को ऑरेंज अलर्ट

विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 19 मई को प्रदेश में मौसम सबसे अधिक प्रभावी रहने वाला है। इस दिन शिमला, सोलन, सिरमौर, कुल्लू और मंडी जिलों में बिजली गिरने, आंधी चलने के साथ ही ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में भी तेज हवाओं और बिजली गिरने के साथ ही बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

19 मई को पूरे प्रदेश में मौसम रहेगा खराब

हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना जैसे मैदानी जिलों में भी हवाएं चलने और बिजली गिरने की आशंका है। कुल मिलाकर 19 मई को पूरे प्रदेश में व्यापक स्तर पर खराब मौसम का असर देखा जा सकता है।

20 मई को इन जिलों में येलो अलर्ट

20 मई को भी मौसम पूरी तरह सामान्य नहीं रहेगा। इस दिन चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और गरज चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

21 व 22 मई को ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश

विभाग ने यह भी बताया है कि 21 मई से मौसम में सुधार होगा। हालांकि 21 व 22 मई को ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है जबकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा। 23 मई को मध्यवर्ती व मैदानी क्षेत्रों में बादल बरस सकते हैं वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम शुष्क बना रह सकता है।

लोगों से सतर्क रहने की अपील

मौसम विभाग ने आम लोगों, किसानों और यात्रियों को अगले कुछ दिनों के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है। विशेष रूप से पर्वतीय और दूरस्थ इलाकों में रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है क्योंकि तेज हवाएं और बिजली गिरने जैसी घटनाएं जान-माल को नुकसान पहुंचा सकती हैं।

बार-बार बदल रहा मौसम

बता दें कि आमतौर पर मई माह में हिमाचल प्रदेश का मौसम स्थिर रहता है। लेकिन इस बार लगातार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण बार-बार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि राज्य में मई महीने में अब तक सामान्य से लगभग 30 प्रतिशत अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है।

रिपोर्ट- यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।