चीन के सामने रोएंगे अमेरिकी किसान… टैरिफ को लेकर ट्रंप पर फिर बिफरा ड्रैगन
- चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ वार शुरू हो चुका है और आए दिन अमेरिकी और चीनी अधिकारी एक-दूसरे पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। इस बार चीन ने अमेरिकी किसानों पर टिप्पणी क्यों की?

चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर तनाव चरम पर पहुंच गया है। टैक्स को लेकर बढ़ती तनातनी जुबानी जंग के रूप में बाहर आ रही है जहां दोनों ही पक्षों के लिए यह प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई है। इस बीच अमेरिका के उप राष्ट्रपति जे डी वेंस की हालिया टिप्पणी से चीन बिफर उठा है। चीन के एक शीर्ष अधिकारी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ को बेशर्मी का नाम दे दिया। चीनी अधिकारी ने कहा है कि अमेरिका को यह लड़ाई उल्टी पड़ेगी। चीन में हांगकांग और मकाऊ के प्रभारी वरिष्ठ चीनी अधिकारी ज़िया बाओलोंग ने यह चेतावनी भी दी है कि ट्रंप के टैरिफ अमेरिकी किसानों को चीन के सामने रोने पर मजबूर कर देंगे।
एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए चीनी अधिकारी ने चीन से आयातित सामानों पर 145% टैरिफ लगाने के ट्रंप के फैसले की कड़ी आलोचना करते हुए कहा, "अमेरिका टैरिफ के पीछे नहीं पड़ा है बल्कि हमारे अस्तित्व के पीछे पड़ा है। अमेरिका ने कई बार चीन पर दबाव और डालने की कोशिश की है और यह अंततः यह खुद पर ही उल्टा पड़ेगा।" उन्होंने आगे कहा, "अमेरिका के किसानों को चीन की 5,000 साल पुरानी सभ्यता के सामने रोना पड़ेगा।" चीनी अधिकारी ने आगे कहा, "चीनी लोग मुसीबत पैदा नहीं करते, न ही वे परेशानी से डरते हैं। दबाव, धमकी और ब्लैकमेल चीन से निपटने का सही तरीका नहीं है।"
जेडी वेंस के बयान पर हंगामा
गौरतलब है कि बीते दिनों ट्रंप प्रशाशन द्वारा 145 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद चीन ने भी अमेरिकी उत्पादों पर 125 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। चीन का हालिया गुस्सा उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बयान पर फूटा है। दरअसल अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने हाल ही में यह बयान दिया था कि “अमेरिका 'चीनी किसानों' से उधार लेकर वही चीजे खरीदता है जो वे किसान बनाते हैं।”
वेंस ने यह बात अमेरिका की चीन पर निर्भरता को बताने के लिए कही थी। यहां चीनी किसान का मतलब किसानों से नहीं बल्कि वह उन लाखों चीनी मजदूरों और छोटे कामगारों की बात कर रहे थे जो चीन की फैक्ट्रियों में काम करके अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए सामान बनाते हैं। इस बयान कर चीन ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने वेंस की टिप्पणियों को अपमानजनक बताया। लिन ने कहा, "उपराष्ट्रपति से ऐसे अज्ञानी और असभ्य शब्द सुनना आश्चर्यजनक और दुखद है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।