Elon Musk will be stepping back Donald Trump tells members of cabinet Report एलन मस्क DOGE प्रमुख पद से देंगे इस्तीफा, डोनाल्ड ट्रंप ने खुद कैबिनेट को बताया, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Elon Musk will be stepping back Donald Trump tells members of cabinet Report

एलन मस्क DOGE प्रमुख पद से देंगे इस्तीफा, डोनाल्ड ट्रंप ने खुद कैबिनेट को बताया

एलन मस्क DOGE प्रमुख पद से देंगे इस्तीफा, डोनाल्ड ट्रंप ने खुद कैबिनेट को बताया

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
एलन मस्क DOGE प्रमुख पद से देंगे इस्तीफा, डोनाल्ड ट्रंप ने खुद कैबिनेट को बताया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों और अन्य करीबी सहयोगियों से कहा है कि कैबिनेट के साथी एलन मस्क जल्द ही सरकार में अपनी भूमिका यानी DOGE प्रमुख पद से इस्तीफा दे देंगे। पोलिटिको की एक रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप अरबपति दिग्गज कारोबारी के कामकाज से खुश हैं और उन्होंने सरकारी दक्षता विभाग (OGE) में उनकी कोशिशों की तारीफ की हैं लेकिन दोनों ने अब फैसला किया है कि मस्क जल्द ही DOGE की जिम्मेदारी छोड़कर अपने कारोबार को संभालेंगे। ट्रंप प्रशासन के अंदरूनी सूत्रों ने नाम न बताने की शर्त पर वेबसाइट को यह जानकारी दी है। हालांकि मस्क कब मंत्रिमंडल छोड़ेंगे, इस बारे में नहीं बताया गया है।

ट्रम्प ने टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ को एक विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में सरकारी फंडिंग में कटौती करने और विभिन्न अमेरिकी एजेंसियों को खत्म करने के प्रयासों का नेतृत्व करने का काम सौंपा था। रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाइट हाउस के प्रतिनिधियों या एलन मस्क के नेतृत्व वाली टास्क फोर्स या मस्क ने खुद इन खबरों पर किसी तरह की टिप्पणी के अनुरोधों का फिलहाल जवाब नहीं दिया है।

ट्रंप टीम के कुछ साथी मस्क से थे नाराज

कुछ अन्य रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ट्रम्प प्रशासन के कुछ सदस्य और राष्ट्रपति के कुछ सहयोगी एलन मस्क के कामकाज के तरीके असंतुष्ट थे और उन्हें एक तरह से राजनीतिक बोझ समझ रहे थे। मस्क के मंत्रिमंडल छोड़ने की खबर तब आई है, जब विस्कॉन्सिन के मतदाताओं द्वारा राज्य के सर्वोच्च न्यायालय में एक उदार न्यायाधीश को चुना है, जबकि अरबपति सलाहकार एलन मस्क ने चुनावों को प्रभावित करने के लिए लाखों डॉलर खर्च किए थे।

ये भी पढ़ें:टैरिफ वॉर पर ट्रंप की टीम क्यों दो फाड़, कौन हैं वो 'टैक्स मैन' जिससे साथी नाराज
ये भी पढ़ें:टैरिफ 'बम' से ऐन पहले ट्रंप को बड़ा झटका, अमेरिकी जज ने पलटा एक अहम फैसला
ये भी पढ़ें:ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया तो विनाशकारी होगा, रूस की ट्रंप को चेतावनी
ये भी पढ़ें:बुरी ताकतों से घिरे ट्रंप, वाइट हाउस की अधिकारी का दावा- उन्हें भगवान बचा रहे

एएफपी ने अमेरिकी मीडिया के हवाले से बताया है कि सुसान क्रॉफोर्ड ने 95 प्रतिशत से अधिक मत हासिल कर ट्रम्प समर्थित उम्मीदवार ब्रैड शिमेल को हरा दिया है। अमेरिकी इतिहास में सबसे महंगी न्यायिक चुनाव के बाद क्रॉफोर्ड ने अपने भाषण में कहा, "विस्कॉन्सिन ने खड़े होकर साबित कर दिया है कि न्याय की कोई कीमत नहीं होती।"

मस्क की कंपनियों के शेयर में उछाल

मस्क के ट्रंप प्रशासन के छोड़ने की रिपोर्ट के बाद सरकारी अनुबंध कंपनियों सहित कुछ कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई। मस्क की टेस्ला के शेयर, जो पहली तिमाही में उम्मीद से ज़्यादा गिरावट के बाद शुरुआती कारोबार में 2% नीचे थे, ने रुख बदला और 3% ऊपर आ गए।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।