Jeff Bezos and Lauren Sanchez wedding invitations out Details on venue and more जेफ बेजोस करने जा रहे शादी; बंटने लगा वेडिंग कार्ड, पानी में तैरते 'महल' में लेंगे सात फेरे, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Jeff Bezos and Lauren Sanchez wedding invitations out Details on venue and more

जेफ बेजोस करने जा रहे शादी; बंटने लगा वेडिंग कार्ड, पानी में तैरते 'महल' में लेंगे सात फेरे

  • रिपोर्ट के मुताबिक, जेफ बेजोस और लॉरेन संचेज ने 2019 में डेटिंग शुरू की। उस समय बेजोस अपनी पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट से तलाक ले चुके थे। इसके बाद से ही यह जोड़ी मीडिया और लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 March 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
जेफ बेजोस करने जा रहे शादी; बंटने लगा वेडिंग कार्ड, पानी में तैरते 'महल' में लेंगे सात फेरे

जेफ बेजोस अमेजन के संस्थापक और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक है। पूर्व टीवी पत्रकार और लेखिका लॉरेन संचेज के साथ लंबे समय से वह रिलेशनशिप में हैं। अब खबर है कि यह प्रेमी जोड़ा शादी के बंधन में बंधने वाला है। इसके लिए वेडिंग इनविटेशन भेजे जा रहे हैं। पेज सिक्स की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह बताया गया है। इसके अनुसार, शादी समारोह इस गर्मी में इटली के वेनिस में होगा। शादी की तारीख अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है। रिपोर्ट की मानें तो इनकी शादी के लिए 'कोरू' इटली के समुद्री तट के पास लंगर डालेगी। कोरू एक शानदार और मॉडर्न नौका है, जिसे पानी पर तैरता महल भी कहते हैं। इस यॉट को 2023 में नीदरलैंड की एक शिपयार्ड कंपनी ने बनवाया था।

 

ये भी पढ़ें:गाजा पर हमले, भगाने के लिए निदेशालय का गठन; ट्रंप को खुश करने में जुटे नेतन्याहू
ये भी पढ़ें:सीजफायर वार्ता से ऐन पहले यूक्रेन को बड़ी कामयाबी, रूस से छुड़ाया अपना इलाका

रिपोर्ट के मुताबिक, जेफ बेजोस और लॉरेन संचेज ने 2019 में डेटिंग शुरू की। उस समय बेजोस अपनी पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट से तलाक ले चुके थे। इसके बाद से ही यह जोड़ी मीडिया और लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही है। जेफ बेजोस के साथ अपने रिश्ते को लेकर संचेज मीडिया में खुलकर बात कर चुकी हैं। दोनों को कई सार्वजनिक मौकों पर एक साथ देखा गया है। अक्टूबर 2018 में दोनों पहली बार कैलिफोर्निया के सांता मोनिका में हेलिकॉप्टर राइड पर साथ नजर आए थे। मालूम हो कि संचेज फॉक्स न्यूज और एबीसी न्यूज जैसे प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम कर चुकी हैं।

लॉरेन संचेज ने अपने रिश्ते पर क्या कहा

जेफ बेजोस और लॉरेन संचेज के रिश्ते को लेकर जनवरी 2019 में पीपल में एक रिपोर्ट छपी। इसमें उनके रिश्ते की पुष्टि की गई और बताया कि यह जोड़ी साथ रहने की योजना बना रही है। उन्हें अक्सर छुट्टियों पर साथ देखा जाने लगा। जनवरी 2023 में संचेल ने डब्ल्यूएसजे मैगजीन को इंटरव्यू दिया था। इसमें उन्होंने अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की। संचेज ने कहा, 'हमें एक साथ रहना और एक साथ काम करना पसंद है। हम एक साथ उड़ान भरते हैं, एक साथ वर्कआउट करते हैं। हम हर समय साथ रहते हैं।' मई 2023 में मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि यह जोड़ी सगाई कर चुकी है। उस समय संचेज को एक शानदार रिंग पहने देखा गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।