मिसाइल टेस्ट के बहाने जंग का माहौल बना रहा पाक, उकसावे के खेल में भारत से फिर पंगा लेने निकला
पाकिस्तान इस हफ्ते जमीन से जमीन तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण कर सकता है। इस बीच पाकिस्तान की सेना ने अरब सागर में अपनी नौसैनिक गतिविधियां बढ़ा दी हैं।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़े रिश्तों के बीच अब पाकिस्तान की बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण की तैयारी ने माहौल को और जहरीला बना दिया है। भारतीय सूत्रों का कहना है कि इस तरह की तैयारी बेहद लापरवाह और उकसाने वाला कदम है, जो क्षेत्र में तनाव को खतरनाक स्तर तक पहुंचा सकता है।
नाम न बताने की शर्त पर सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान इस हफ्ते जमीन से जमीन तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण कर सकता है। इस बीच पाकिस्तान की सेना ने अरब सागर में अपनी नौसैनिक गतिविधियां बढ़ा दी हैं और एलओसी पर संघर्षविराम का उल्लंघन भी लगातार जारी है।
उकसावे के रास्ते पर पाक
भारत ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान पर आतंकवाद को सीमा पार से समर्थन देने का आरोप लगाते हुए इंडस वॉटर ट्रीटी को निलंबित कर दिया और अटारी बॉर्डर को भी बंद कर दिया। इसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ नजर आ रहा है।
सूत्रों ने बताया कि जनवरी से अप्रैल तक पाकिस्तान ने एलओसी पर लगभग 15 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है, लेकिन पिछले बुधवार को हुए भारी गोलाबारी के बाद से हालात और ज्यादा तनावपूर्ण हो गए हैं। अब एक साथ कई मोर्चों पर हमला कर पाकिस्तान भारत को चुनौती देने की कोशिश कर रहा है।
भारत की मंशा साफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में सेना को पूरी ऑपरेशनल आजादी दे दी है कि वह जवाबी कार्रवाई के तरीके, समय और स्थान का निर्णय स्वयं ले। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवाद के खिलाफ अब निर्णायक प्रहार किया जाएगा।
वहीं पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने मीडिया से कहा कि उनका देश युद्ध नहीं चाहता, लेकिन अगर भारत ने कोई कार्रवाई की तो उसका कड़ा जवाब दिया जाएगा। हालांकि, पाकिस्तान ने पहलगाम हमले में अपनी किसी भी भूमिका से इनकार किया है और मामले की स्वतंत्र जांच की मांग की है। अब पाकिस्तान ने भारत के विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है और तीसरे देशों के ज़रिये होने वाले व्यापार को भी पूरी तरह से निलंबित कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।