Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsWeather Relief Amidst Heat Farmers Concerned About Straw Damage
मौसम में नरमी, आसमान में उमड़ रहे बादल, चल रहीं ठंडी हवाएं
Rampur News - कई दिनों की गर्मी के बाद शुक्रवार से मौसम में नरमी आई है। दिन में सर्द हवाएँ चल रही हैं और आसमान में बादल उमड़ रहे हैं, लेकिन बारिश नहीं हुई है। मौसम विभाग ने अगले चार दिन में बूंदाबांदी की संभावना...
Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 3 May 2025 12:09 PM

कई दिन से सूरज की तल्खी के बीच शुक्रवार से मौसम में नरमी है। दिन में सर्द हवाओं के चलने से गर्मी से राहत है। आसमान में भी समय-समय पर बादल उमड़ रहे हैं, हालांकि अपेक्षाकृत अभी बारिश नहीं हुई है। मौसम विभाग ने चार दिन तक बादलों की आवाजाही होने और जगह-जगह पर बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। इसको लेकर किसान चिंतित हो गए हैं। इन दिनों गेहूं की कटाई के बाद खेतों में भूसा जमा हुआ है। बारिश और तेज हवा में भूसा के उड़ जाने और खराब होने की स्थिति बन सकती है। इसीलिए किसान भूसा समेटने में लगे हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।