Pakistan Punjab Police kill four people suspected of raping murdering 11 year old girl रिश्तेदारों ने नाबालिग लड़की का पहले किया रेप, फिर कर दी हत्या; पुलिस ने चारों को मार डाला, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Pakistan Punjab Police kill four people suspected of raping murdering 11 year old girl

रिश्तेदारों ने नाबालिग लड़की का पहले किया रेप, फिर कर दी हत्या; पुलिस ने चारों को मार डाला

  • सूत्रों ने बताया, ‘चूंकि संदिग्धों ने नाबालिग लड़की के साथ क्रूरतापूर्वक बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी। इसलिए ऐसे दरिंदों के साथ कोई नरमी नहीं बरती जा सकती।’ उन्होंने कहा कि आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया।

Niteesh Kumar भाषाTue, 1 April 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
रिश्तेदारों ने नाबालिग लड़की का पहले किया रेप, फिर कर दी हत्या; पुलिस ने चारों को मार डाला

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पुलिस ने 11 वर्षीय लड़की से बलात्कार और उसकी हत्या के 4 आरोपियों को मंगलवार को मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि लाहौर से करीब 400 किलोमीटर दूर बहावलपुर जिले की यह घटना है। यहां 24 मार्च को लड़की के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या करने वाले संदिग्ध उसके रिश्तेदार थे। इनमें उसके 2 मामा और 2 चचेरे भाई थे। सूत्र ने कहा कि 30 मार्च को गिरफ्तार किए गए चारों संदिग्धों ने अपना अपराध कबूल कर लिया था।

ये भी पढ़ें:पाक में हिंदू शख्स की गोली मारकर हत्या, जबरन इस्लाम कबूल कराने की हुई थी कोशिश
ये भी पढ़ें:PAK में जन्मे अब्बास ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, डेब्यू में क्रुणाल को पीछे छोड़ा

सूत्रों ने बताया, ‘चूंकि संदिग्धों ने नाबालिग लड़की के साथ क्रूरतापूर्वक बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी। इसलिए ऐसे दरिंदों के साथ कोई नरमी नहीं बरती जा सकती।’ उन्होंने कहा कि आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। हालांकि, पुलिस के एक बयान में दावा किया गया कि संदिग्धों को पीड़िता का गला काटने में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए एक स्थान पर ले जाया गया था। चाकू बरामद होने के बाद लौटते समय संदिग्धों के साथियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी की। बयान में कहा गया कि जवाबी गोलीबारी में चारों संदिग्ध मारे गए, जबकि उनके साथी भागने में सफल रहे।’’

DNA सैंपल के बाद हुई गिरफ्तारी

थाना प्रभारी राव शहजाद बाबर ने नाबालिग से साथ क्रूर बलात्कार और हत्या की घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शुरू में 15 संदिग्धों को पकड़ा और उनके डीएनए नमूने जांच के लिए भेजे। उन्होंने कहा कि जांच के माध्यम से संदिग्धों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बाबर ने कहा कि संदिग्धों ने जांच अधिकारी के सामने अपराध करना कबूल कर लिया। उन्होंने कहा कि पीड़िता की मां इस मामले में शिकायतकर्ता है और वह अपनी बेटी के लिए शीघ्र न्याय चाहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।