PAK vs NZ Muhammad Abbas breaks Krunal Pandya record for Fastest Fifty on Debut पाकिस्तान में जन्मे मोहम्मद अब्बास ने PAK टीम की बजाई बैंड, डेब्यू मैच में क्रुणाल का रिकॉर्ड तोड़ा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs NZ Muhammad Abbas breaks Krunal Pandya record for Fastest Fifty on Debut

पाकिस्तान में जन्मे मोहम्मद अब्बास ने PAK टीम की बजाई बैंड, डेब्यू मैच में क्रुणाल का रिकॉर्ड तोड़ा

  • मोहम्मद अब्बास ने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू मैच में शानदार पारी खेलते हुए क्रुणाल पांड्या का रिकॉर्ड तोड़ा। अब्बास डेब्यू मैच में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 March 2025 04:38 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान में जन्मे मोहम्मद अब्बास ने PAK टीम की बजाई बैंड, डेब्यू मैच में क्रुणाल का रिकॉर्ड तोड़ा

पाकिस्तान में जन्मे मोहम्मद अब्बास ने न्यूजीलैंड के लिए अपने पहले वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अब्बास ने 26 गेंदों में 52 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 344 रन बनाए। न्यूजीलैंड का शुरुआत में ही टॉप आर्डर ध्वस्त हो गया। टीम ने 50 के स्कोर के अंदर तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मार्क चैपमैन और डेरिल मिचेल ने 199 रनों की साझेदारी की। मिचेल 76 रन बनाकर आउट हुए, जबकि चैपमैन ने शतक लगाया। उन्होंने 111 गेंद में 132 रन बनाए।

मुहम्मद अब्बास ने 24 गेंदों में अर्धशतक बनाया और डेब्यू मैच में 25 या उससे कम गेंदों में अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। इससे पहले ये रिकॉर्ड क्रुणाल पांड्या के नाम था, जिन्होंने 26 गेंदों में डेब्यू मैच में सबसे तेज अर्धशतक लगाया था। एलिक एथनाज ने भी 26 गेंद में ये कारनामा करके दिखाया था। ईशान किशन ने 33 गेंद में फिफ्टी लगाई।

न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में नौ विकेट पर 344 रन बनाकर पाकिस्तान को 73 रन से परास्त किया। चैपमैन ने तीसरा वनडे शतक जमाकर न्यूजीलैंड को शुरूआती झटकों से निकाला । न्यूजीलैंड ने 13वें ओवर तक तीन विकेट गंवा दिये थे। न्यूजीलैंड के लिये खेलने वाले पाकिस्तान मूल के मोहम्मद अब्बास ने 24 गेंद में 50 रन बनाए, जो वनडे क्रिकेट में पदार्पण पर किसी खिलाड़ी का सबसे तेज अर्धशतक है।

बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए 83 गेंद में 78 रन बनाए लेकिन उनके आउट होने के बाद पाकिस्तान ने 22 रन के भीतर सात विकेट गंवा दिए। उस्मान खान और अब्दुल्ला शफीक ने पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े। बाबर और मोहम्मद रिजवान ने तीसरे विकेट के लिये 76 रन की साझेदारी की। इसके बाद बाबर और सलमान आगा ने चौथे विकेट के लिए 85 रन जोड़े। पाकिस्तान का स्कोर 39वें ओवर में तीन विकेट पर 249 रन था।

ये भी पढ़ें:धोनी को सलाह देने की हिम्मत नहीं है...CSK के सपोर्ट स्टॉफ पर भड़के मनोज

न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने अपने स्ट्राइक गेंदबाजों विल ओ राउरकी और जैकब डफी को फिर गेंद सौंपी। ओ राउरकी की शॉर्ट गेंद पर बाबर अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद डफी ने तैयब ताहिर (एक) को रन आउट किया और इरफान खान को पहली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद से पाकिस्तान का मैच में लौटना असंभव था। दूसरा मैच बुधवार को हैमिल्टन में खेला जाएगा।

डेब्यू पर सबसे तेज अर्धशतक

24 गेंद - मुहम्मद अब्बास न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, 2025*

26 गेंद - क्रुणाल पांड्या भारत बनाम इंग्लैंड, 2021

26 गेंद - एलिक अथानाज़े वेस्टइंडीज बनाम यूएई, 2023

33 गेंद - ईशान किशन भारत बनाम श्रीलंका 2021

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |