Pakistan ranked as the second most affected country in the Global Terrorism Index 2025 भारत से टक्कर लेने निकले थे शहबाज, नहीं सम्भल रहा देश; इस लिस्ट में टॉप 2 में पहुंच गया पाकिस्तान, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Pakistan ranked as the second most affected country in the Global Terrorism Index 2025

भारत से टक्कर लेने निकले थे शहबाज, नहीं सम्भल रहा देश; इस लिस्ट में टॉप 2 में पहुंच गया पाकिस्तान

  • पाकिस्तान वैश्विक आतंकवाद सूचकांक 2025 में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। इस इंडेक्स को हर साल सिडनी स्थित इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस जारी करता है। रिपोर्ट में और भी कई अहम खुलासे किए गए हैं।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 01:50 PM
share Share
Follow Us on
भारत से टक्कर लेने निकले थे शहबाज, नहीं सम्भल रहा देश; इस लिस्ट में टॉप 2 में पहुंच गया पाकिस्तान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बीते दिनों विकास के पैमाने पर भारत से मुकाबला करने की बात करते सुने गए थे। हालांकि हाल ही में आई एक रिपोर्ट उन का सपना चकनाचूर कर सकती है। पाकिस्तान वैश्विक आतंकवाद सूचकांक यानी ग्लोबल टेरेरिज्म इंडेक्स 2025 में आतंकवाद से प्रभावित देशों की लिस्ट में विश्वभर में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। इस लिस्ट में पाकिस्तान से आगे सिर्फ बुर्किना फासो है। वहीं तीसरे नंबर पर सीरिया का नाम शामिल है।

ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स सिडनी स्थित इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस द्वारा हर साल जारी किया जाता है। 2025 में आई रिपोर्ट में यह बताया गया है कि पाकिस्तान के अंदर बीते सालों में आतंकवादी घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट में इससे जुड़े कुछ आंकड़े भी सामने आए हैं। इसके मुताबिक पाक में 2023 में 517 आतंकी हमलों की संख्या 2024 में दोगुनी होकर 1,099 तक पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें:कश्मीर का 'चुराया हिस्सा' मांगा तो पाक को लगी मिर्ची, जयशंकर को देने लगा ज्ञान
ये भी पढ़ें:पाक से PoK वापस लेने से किसने रोक रखा है? जयशंकर के बयान पर बोले उमर अब्दुल्ला
ये भी पढ़ें:तारीफ सुन इतरा रहे शाहबाज को ट्रंप देंगे झटका, पाकिस्तानियों की US में नो एंट्री
ये भी पढ़ें:कश्मीर पर पाकिस्तानी पत्रकार का सवाल क्या था, जिस पर एस. जयशंकर ने की बोलती बंद

टीटीपी बना काल

पाक की हालत का सबसे बड़ा जिम्मेदार तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और कुछ दूसरे आतंकवादी समूहों के बढ़ते प्रभाव को बताया गया है। यह आतंकवादी समूह लगातार दूसरे साल पाकिस्तान का सबसे खतरनाक आतंकवादी संगठन बनकर उभरा है। 2024 में टीपीपी ने इस साल देश में 482 हमले किए हैं, जिनमें 558 लोगों की मौत हो गई। वहीं 2023 में इन हमलों में 293 लोग मारे गए थे। खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान के प्रांत सबसे अधिक आप्रभावित क्षेत्र बने हुए हैं, जहाँ देश में 90% आतंकवादी घटनाएं और मौतें होती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।