mp crime after looting miscreants dragged policeman on bonnet of car in gwalior MP: लूट के बाद बदमाशों ने पुलिसकर्मी को 1 KM तक कार के बोनट पर घसीटा, 2 अरेस्ट- VIDEO, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp crime after looting miscreants dragged policeman on bonnet of car in gwalior

MP: लूट के बाद बदमाशों ने पुलिसकर्मी को 1 KM तक कार के बोनट पर घसीटा, 2 अरेस्ट- VIDEO

ग्वालियर में लूट के बाद भाग रहे बदमाशों को पकड़ने की कोशिश कर रहे एक पुलिसकर्मी को काफी दूर तक कार के बोनट पर लटकते हुए घसीटे जाने की घटना सामने आई है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, ग्वालियरTue, 8 April 2025 08:54 PM
share Share
Follow Us on
MP: लूट के बाद बदमाशों ने पुलिसकर्मी को 1 KM तक कार के बोनट पर घसीटा, 2 अरेस्ट- VIDEO

ग्वालियर में लूट के बाद भाग रहे बदमाशों को पकड़ने की कोशिश के दौरान एक पुलिसकर्मी की जान मुश्किल में पड़ गई। पुलिसकर्मी बदमाशों को पकड़ने की कोशिश में उनकी कार के बोनट पर लटक गया, लेकिन बदमाशों ने गाड़ी नहीं रोकी। बदमाशों ने बोनट पर ही पुलिसकर्मी को करीब एक किलोमीटर दूर तक घसीटा। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि एक चौराहे पर जब स्पीड कम हुई तो पुलिसकर्मी कार से दूर कूद गया और अपनी जान बचाई। इसके बाद उसने अपने अधिकारियों को वारदात की सूचना दी।

पुलिस ने आनन-फानन में सड़कों पर नाकेबंदी की और कार सवार दो बदमाशों को पकड़ लिया जबकि तीन भागने में सफल रहे। यह घटना मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे चंद्रबदनी नाका बस स्टैंड के पास की बताई जा रही है। पुलिसकर्मी का नाम नरेंद्र कुमार है। वह ग्वालियर में सीएसपी का वाहन चालक है। कार सवार 5 बदमाशों ने नरेंद्र कुमार से 10 हजार रुपए नकद और एटीएम कार्ड लूट लिया और भागने लगे। इस पर नरेंद्र कुमार ने उनका पीछा किया। इस दौरान वह बदमाशों की कार पर लटक गया। बदमाश इसी हालत में कार दौड़ाते रहे।

किसी तरह वह कार से नीचे कूदा। बदमाशों ने नरेंद्र कुमार के एटीएम कार्ड से शिंदे की छावनी स्थित एटीएम से 20 हजार रुपए भी निकाल लिए। नरेंद्र के बताने पर सीएसपी ने घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी। पुलिस ने शहर से बाहर निकलने के सभी पॉइंट पर नाकाबंदी कर दी। इसके बाद मुरैना रोड निरावली पॉइंट पर बदमाशों की कार को घेर लिया गया। कार में सवार तीन बदमाश कूदकर भाग गए जबकि 2 को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस इन बदमाशों से पूछताछ कर रही है।

पीड़ित 13वीं बटालियन कैंपस निवासी नरेन्द्र पालिया पुलिस में हवलदार हैं। वह एसडीओपी बेहट और सीएसपी लश्कर मनीष यादव के वाहन पर बतौर चालक पदस्थ हैं। मंगलवार को नरेंद्र छुट्‌टी पर थे। वह अपने मकान पर काम कर रहे ठेकेदार को पैसे का भुगतान करने जा रहे थे। उन्होंने चंद्रवदनी नाका स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से 10 हजार रुपए रुपए निकाले। जब वह कैश निकाल रहे थे तो एक लड़का आकर खड़ा हो गया। इसके बाद तीन लड़के और अंदर आ गए।

नरेंद्र ने सोचा कि कैश निकालने आए होंगे। लेकिन, तभी इन्होंने हवलदार से हाथापाई शुरू कर दी। बदमाशों ने हवलदार की जेब में रखे 10 हजार रुपए के साथ ही उसका डेबिट कार्ड छीन लिया। फिर दूसरी तरफ खड़ी कार में बैठकर निकलने लगे। हवलदार ने बदमाशों को पकड़ने के लिए काफी कोशिश की। पुलिस इस मामले में चंद्रवदनी नाका से लेकर बस स्टैंड चौराहा, विवेकानंद चौराहा और चेतकपुरी के अलावा शहर के अन्य पॉइंट पर सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है।

रिपोर्ट- अमित कुमार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।