Power Outage for Road Construction in Ara 5 Hours Daily for a Week संदेश, अखगांव, गीधा व बड़हरा फीडरों में बंद रहेगी बिजली, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsPower Outage for Road Construction in Ara 5 Hours Daily for a Week

संदेश, अखगांव, गीधा व बड़हरा फीडरों में बंद रहेगी बिजली

आरा, एक संवाददाता। सड़क निर्माण कार्य को लेकर जिले के कई फीडरों में अगले एक सप्ताह तक रोज पांच घंटे

Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 8 April 2025 08:48 PM
share Share
Follow Us on
संदेश, अखगांव, गीधा व बड़हरा फीडरों में बंद रहेगी बिजली

आरा, एक संवाददाता। शहर के जीरो माइल के पास सड़क निर्माण कार्य को लेकर जिले के कई फीडरों में अगले एक सप्ताह तक रोज पांच घंटे बिजली आपूर्ति बंद की जायेगी। बिजली कंपनी की ओर से मिला जानकारी के अनुसार संदेश, अखगांव, अजीमाबाद, गीधा, बड़हरा और भकुरा पीएसएस में आज बुधवार से अगले मंगलवार तक रोज पांच घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। आज से रोज सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक संदेश, अखगांव, अजीमाबाद, गीधा, बड़हरा और भकुरा पीएसएस से बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान संदेश बाजार, कोरी बाजार, काजीचक, फुलारी, अहपुरा, बिछिआंव, दलेलगंज, डीहरा, कांधरपुर, बारा, बरतीयर गांव के आस पास के क्षेत्र, जलपुरा, सलेमपुर, अखगांव बाजार, बचरी, नसरतपुर, पंडुरा, जमुआव, प्रतापपुर, नारायणपुर गांव के आस पास के क्षेत्र के अलावा नेकनाम टोला, बखोरापुर, बड़हरा, सेमरिया पडरिया, मटुकपुर, एकौना, बभनगावा, पूर्वी बबुरा, पश्चिमी बबुरा, विशुनपुर पंचायत के सभी गांवों और सकड्डी, सोनघट्टा व गीधा औधोगिक क्षेत्र समेत जगवलिया, पिरौटा, जयपाल पिपरा व यादोपुर, डुमरा गांवों के आसपास बिजली बाधित रहेगी। रास्ते में मारपीट में एक जख्मी, दो गिरफ्तार जगदीशपुर। आयर थाना क्षेत्र के केशोपुर के समीप आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसे लेकर अफरातफरी मची रही। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद को लेकर लालू यादव व टुन्नू कुमार के बीच विवाह हो गया, जिसमें टुन्नू कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने छापेमारी कर केशोपुर निवासी लल्लू यादव व पुत्र सिंटू कुमार को गिरफ्तार किया है। इस मामले में असुधन निवासी टुन्नू कुमार के बयान पर तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कीया है। पुलिस छानबीन में जुट गई है। ट्रक के धक्के से युवक जख्मी जगदीशपुर। जगदीशपुर-पीरो पथ पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के संगम टोला के समीप ट्रक की चपेट में आने से एक युवक जख्मी हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रक तेज रफ्तार में आने के कारण साइकिल सवार युवक जख्मी हो गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच जख्मी युवक का इलाज कराया। बाद में बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर कर दिया गया। पुलिस छानबीन में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।