UFO and non-human bodies in us laboratory ex us official claims government hide - International news in Hindi अमेरिकी सरकार ने छिपाकर रखे हैं UFO और एलियंस के शव... पूर्व अधिकारी के दावे से हड़कंप, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़UFO and non-human bodies in us laboratory ex us official claims government hide - International news in Hindi

अमेरिकी सरकार ने छिपाकर रखे हैं UFO और एलियंस के शव... पूर्व अधिकारी के दावे से हड़कंप

पूर्व अमेरिकी खुफिया अधिकारी डेविड ग्रुश के दावे ने हड़कंप मचा दिया है। उन्होंने दावा किया है कि अमेरिकी सरकार के पास यूएफओ और एलियंस के शव हैं।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 July 2023 07:21 AM
share Share
Follow Us on
अमेरिकी सरकार ने छिपाकर रखे हैं UFO और एलियंस के शव... पूर्व अधिकारी के दावे से हड़कंप

Aliens and UFO in Us Laboratory: क्या इस धरती के बाहर भी जीवन है? क्या हमारी तरह दूसरे ग्रह में भी लोग रह रहे हैं? यह जिज्ञासा हमेशा हमारे मन में रहती है, पर सही जवाब अभी तक नहीं मिल पाया है। पूर्व अमेरिकी खुफिया अधिकारी डेविड ग्रुश ने इसी तरह का दावा कर हड़कंप मचा दिया है। उनका कहना है कि अमेरिकी सरकार के पास यूएफओ और एलियंस के शव हैं। ग्रुश ने वाशिंगटन में हाउस ओवरसाइट कमेटी के सामने सुनवाई के दौरान यह बयान दिया।

दरअसल, जून महीने में पूर्व खुफिया अधिकारी डेविड ग्रुश ने दावा किया था कि अमेरिकी सरकार के पास यूएफओ और दूसरे ग्रह के जीवों के शव रखे हैं। इस दावे के बाद वाशिंगटन में हाउस ओवरसाइट कमेटी ने मामले की सुनवाई शुरू की। इसके तहत बुधवार 26 जुलाई को ग्रुश ने अपने बयान में इस बात को दोहराया। 

ग्रुश ने ऐसा क्यों कहा
ग्रुश से कमेटी ने पूछा कि क्या अमेरिकी सरकार के पास "दुर्घटनाग्रस्त यूएफो" के पायलट हैं? ग्रुश ने उत्तर दिया, "हाँ, बायोलॉजिक्स इनमें से कुछ प्राप्त हुए थे।" उन्होंने आगे कहा कि ये जीव "गैर-मानवीय" थे और दावा किया कि इस बात पुष्टि उन लोगों ने की जिनके पास  इस तरह का पूरा ज्ञान और अनुभव है।

गौरतलब है कि डेविड ग्रुश ने 2023 तक अमेरिकी रक्षा विभाग की एजेंसी के भीतर अंतरिक्ष और धरती के बीच अजीबो-गरीब कनेक्शन और घटनाओं के विश्लेषण का नेतृत्व किया है। जून में, उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अमेरिकी कांग्रेस से दूसरे ग्रह के लोगों के सबूत छिपा रही थी। उनके आरोपों के तूल पकड़ने के बाद रिपब्लिकन के नेतृत्व वाली निरीक्षण समिति ने उनके दावों की जांच शुरू की।

दावों में कितनी सच्चाई?
सुनवाई के दौरान, ग्रुश ने सांसदों को बताया कि सरकार ने "गैर-मानवीय" जीव बरामद किया था, लेकिन स्वीकार किया कि उन्होंने खुद कभी भी ऐसे शरीर को नहीं देखा। उनके दावे "हाई लेवल खुफिया अधिकारियों के साथ बातचीत" पर आधारित हैं। ग्रुश ने यह भी कहा कि अमेरिकी सरकार ने एक कार्यक्रम चलाया था, जिसमें दुर्घटनाग्रस्त यूएफओ को एकत्र किया गया और उन्हें फिर ठीक करने का प्रयास किया गया था।

सरकार का क्या कहना है
अमेरिकी सरकार ने सबूत छिपाने के ग्रुश के दावों का खंडन किया है। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने द गार्जियन को बताया कि जांचकर्ताओं को "दावों को पुष्ट करने के लिए कोई सत्यापन योग्य जानकारी नहीं मिली है कि अलौकिक सामग्रियों के कब्जे या रिवर्स-इंजीनियरिंग के संबंध में कोई कार्यक्रम अतीत में मौजूद था या वर्तमान में मौजूद है"।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।