32 गांवों में विद्युत व्यवस्था के लिए बनेगा प्रोजेक्ट
Saharanpur News - नगरायुक्त शिपू गिरि ने 32 गांवों में प्रकाश व्यवस्था के लिए प्रोजेक्ट बनाने का आदेश दिया है। उन्होंने ईईएसएल कंपनी के इंजीनियरों को निर्देशित किया कि भुगतान केवल जियो टैग फोटो के आधार पर किया जाएगा।...

नगरायुक्त शिपू गिरि ने नगर निगम में शामिल 32 गांवों में प्रकाश व्यवस्था के लिए अलग से प्रोजेक्ट बनाकर टैंडर कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शहर में ईईएसएल कंपनी के इंजीनियर को स्पष्ट रुप से कहा कि प्रत्येक लाइट के जलने की जियो टैग फोटो प्रेषित करने पर ही भुगतान और संतोषजनक कार्य का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। नगरायुक्त देर शाम नगर निगम ईईएसएल कंपनी के अधिकारियों एवं निगम के पथ प्रकाश अनुभाग अधिकारियों के साथ शहर की प्रकाश व्यवस्था के संबंध में समीक्षा कर रहे थे। नगरायुक्त ने कहा कि शहर में लगे ‘आईलव सहारनपुर आदि ग्लो साइन बोर्ड, जहां-जहां खराब हो गए हैं, यदि वे गारंटी पीरियड में हैं तो उन्हें सम्बंधित ठेकेदार या कंपनी से तुरंत ठीक कराएं और यदि कंपनी कार्य करने में आनाकानी करें तो उसे ब्लैक लिस्ट किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।