राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर विशेष ग्रामसभा का आयोजन
पिपरवार में 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर बेंती पंचायत सचिवालय परिसर में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। मुखिया सरिता देवी ने सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और...

पिपरवार, संवाददाता। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर पंचायत सचिवालय परिसर बेंती में 24 अप्रैल को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस विशेष ग्रामसभा के दौरान मुखिया ने उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और पंचायती राज के महत्व व पंचायती राज में होने वाले विकास कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस विशेष ग्रामसभा में बेंती पंचायत की मुखिया सरिता देवी,पंचायत सचिव जयपाल टोपनो,वार्ड सदस्य सुनीता कुमारी, सहदेव उरांव, आंगनबाड़ी सेविका रीना देवी, किरण देवी, गीता देवी, जल सहिया बॉबी देवी, जेएसएलपीएस सदस्य वीणा कुमारी, आशा कुमारी, मुकेश गंझू, सुरेंद्र महतो, सीएससी संचालक रोहित कुमार, समाज सेवी गणेश भुइयां, रामविलास गंझू, जगदीश भोगता, अरुण पासवान, रवि भुइयां समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।