टैरिफ पर ट्रंप ने दी राहत, 90 दिनों के लिए लगाई रोक; लेकिन चीन को दे दिया और तगड़ा झटका
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने टैरिफ फैसले पर 75 देशों को बड़ी राहत दी है। हालांकि उन्होंने चीन पर कोई दरियादिली नहीं दिखाई है। अमेरिका अब चीन से 125 फीसदी टैरिफ वसूलेगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ऐलान से एक बार फिर चौंका दिया। ट्रंप ने दुनियाभर के कई देशों पर लगाए गए टैरिफ पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। उन्होंने बुधवार को 75 से अधिक देशों पर लगाए गए टैरिफ पर 90 दिनों के विराम की घोषणा की है। हालांकि इस बीच ट्रंप ने चीन को और तगड़ा झटका दे दिया है। ट्रंप ने चीन के जवाबी टैरिफ के ऐलान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चीनी उत्पादों पर 125 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है। ट्रंप ने बुधवार को ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट के जरिए इसकी सूचना दी है। बता दें कि इससे पहले ट्रंप ने मंगलवार को कहा था कि वह कई देशों के साथ संपर्क में हैं और देशों के प्रमुख उनसे टैरिफ वापस लेने के लिए अनुरोध कर रहे हैं।
बुधवार को ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने चीन को खूब खरी-खोटी सुनाई। ट्रंप ने लिखा, "चीन ने विश्व के बाजारों के प्रति कोई सम्मान नहीं दिखाया है। इसीलिए अब मैं चीन पर लगाए जाने वाले टैरिफ को बढ़ाकर 125% कर रहा हूं जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा। उम्मीद है कि जल्द ही चीन को इसका एहसास होगा कि अमेरिका और अन्य देशों को लूटने के दिन अब नहीं रहें।” गौरतलब है कि अमेरिका के 104 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद बुधवार को चीन ने भी करारा प्रहार करते हुए अमेरिकी उत्पादों पर 84 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था।
10% पारस्परिक टैरिफ होगा लागू
वहीं अन्य देशों को राहत देते हुए ट्रंप ने आगे कि 75 से अधिक देशों ने व्यापार और टैरिफ संबंधित विषयों पर चर्चा करने के लिए अमेरिका से संपर्क किया है, इसीलिए वे टैरिफ पर तत्काल रूप से रोक लगा रहे हैं। ट्रंप ने लिखा, “इन देशों ने मेरे सुझाव पर अमेरिका के खिलाफ किसी भी तरह की जवाबी कार्रवाई नहीं की है। इसीलिए मैंने टैरिफ पर 90 दिन की रोक लगाने और इस अवधि के दौरान 10% पारस्परिक टैरिफ तत्काल प्रभाव से लागू करने की अनुमति दी है। इस मामले पर ध्यान देने के लिए आपका धन्यवाद!"
ट्रंप का ‘मुक्ति दिवस’
ट्रंप के इस ऐलान के बाद वैश्विक बाजारों में भारी उछाल देखने को मिला। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने बीते 2 अप्रैल को अमेरिका के ‘मुक्ति दिवस’ की घोषणा करते हुए भारत, चीन, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के देशों सहित कई बड़ी अर्थव्यवस्थाओं पर जैसे को तैसा टैक्स लगाने का ऐलान कर दिया था। इस ऐलान के बाद पूरी दुनिया में हलचल मच गई। जहां ट्रंप को इस योजना को लागू करने के लिए दुनियाभर से आलोचनाएं मिली, वहीं चीन और यूरोपीय संघ ने अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने का ऐलान कर दिया। इससे ट्रेड वॉर की आशंका ने दस्तक दे दी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।