US and Iran tension iran reject donald trump offer says negotiate not possible in threats and double standards धमकी और डबल स्टैंडर्ड के बीच कैसे… टेंशन के बीच ईरान ने डोनाल्ड ट्रंप का ऑफर ठुकराया, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़US and Iran tension iran reject donald trump offer says negotiate not possible in threats and double standards

धमकी और डबल स्टैंडर्ड के बीच कैसे… टेंशन के बीच ईरान ने डोनाल्ड ट्रंप का ऑफर ठुकराया

  • अमेरिका और ईरान के बीच टेंशन कम होने का नाम नहीं ले रही है। ट्रंप के ऑफर को ठुकराते हुए ईरान ने दो टूक शब्दों में कहा कि धमकी और डबल स्टैंडर्ड के बीच बातचीत कैसे करेंगे?

Gaurav Kala एएफपीSun, 6 April 2025 12:09 PM
share Share
Follow Us on
धमकी और डबल स्टैंडर्ड के बीच कैसे… टेंशन के बीच ईरान ने डोनाल्ड ट्रंप का ऑफर ठुकराया

US and Iran Tension: अमेरिका और ईरान के बीच तनातनी जारी है। डोनाल्ड ट्रंप के सीधे संवाद की संभावना पर बड़ा बयान देते हुए ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने रविवार को कहा कि वॉशिंगटन के साथ प्रत्यक्ष बातचीत "बेमानी" होगी। यह टिप्पणी ट्रंप द्वारा ईरान से सीधी बातचीत की इच्छा जताने के बाद आई है। ईरान ने दो टूक शब्दों में कहा कि धमकी और डबल स्टैंडर्ड के बीच बातचीत कैसे संभव है?

ईरानी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में अराघची ने कहा, "ऐसे पक्ष के साथ प्रत्यक्ष वार्ता का कोई मतलब नहीं, जो लगातार बल प्रयोग की धमकी देता हो, संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन करता हो और जिसके अधिकारी परस्पर विरोधाभासी बयान देते हों।"

गौरतलब है कि हाल ही में राष्ट्रपति ट्रंप ने संकेत दिए थे कि अमेरिका, ईरान के साथ मौजूदा तनावपूर्ण हालात को देखते हुए प्रत्यक्ष बातचीत को तरजीह देगा। हालांकि, ईरानी नेतृत्व का मानना है कि अमेरिका की कथनी और करनी में फर्क है और ऐसे में कोई भी वार्ता वास्तविक समाधान की ओर नहीं ले जा सकती।

ये भी पढ़ें:ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया तो विनाशकारी होगा, रूस की ट्रंप को चेतावनी

विशेषज्ञों का मानना है कि यह प्रतिक्रिया ईरान की उस स्थायी नीति को दर्शाती है, जिसमें वह अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय सम्मान से किसी भी प्रकार का समझौता करने के पक्ष में नहीं रहा है। अंतरराष्ट्रीय मंच पर यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब पश्चिम एशिया में तनाव चरम पर है, और वैश्विक शक्तियों की नजरें अमेरिका-ईरान संबंधों के भविष्य पर टिकी हुई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।