US considering a sweeping troop reduction of nearly 90 000 active duty soldiers from the Army अमेरिका को इतने सैनिकों की जरूरत नहीं? ट्रंप सरकार अब सेना में करने जा रही बड़ी छंटनी: रिपोर्ट, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़US considering a sweeping troop reduction of nearly 90 000 active duty soldiers from the Army

अमेरिका को इतने सैनिकों की जरूरत नहीं? ट्रंप सरकार अब सेना में करने जा रही बड़ी छंटनी: रिपोर्ट

  • अमेरिका में सेना में बड़े पैमाने पर छंटनी हो सकती है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सरकार सेना में सक्रिय लगभग 90,000 सैनिकों की छुट्टी करने की योजना बना रही है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on
अमेरिका को इतने सैनिकों की जरूरत नहीं? ट्रंप सरकार अब सेना में करने जा रही बड़ी छंटनी: रिपोर्ट

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से कई विभागों को बंद करने और फेडरल कर्मचारियों की छंटनी का सिलसिला जारी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने सरकारी खर्चों को कम करने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी यानी DOGE का गठन भी किया था। USAID, शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग जैसे विभागों से हजारों कर्मचारियों को काम से निकाले जाने के बाद अब ट्रंप प्रशासन अमेरिकी सेना से भी छंटनी करने की योजना बना रहा है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिकी रक्षा विभाग करीब 90 हजार सैनिकों को हटाकर सैन्य बल में कटौती करने जा रहा है।

military.com ने शुक्रवार को अपनी एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया है। वेबसाइट ने मामले से परिचित तीन अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया है कि अमेरिकी रक्षा विभाग बढ़ते वित्तीय दबाव के कारण सेना से लगभग 90,000 सक्रिय सैनिकों की कटौती पर विचार कर रहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि चर्चा के दौरान सैन्य बल की मौजूदा क्षमता को कम करने की बात की गई है। बता दें कि फिलहाल अमेरिकी सेना में 4,50,00 सैनिक सक्रिय रूप से जुड़े हैं। कटौती के बाद इसे 3,60,000 से 4,20,000 किए जाने की संभावना है।

बजट में होगी कटौती

इससे पहले DOGE के साथ कदम मिलाते हुए अमेरिका के रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने पेंटागन को फिजूलखर्ची को कम करने और बजट में 8% की कटौती करने की योजना तैयार करने का निर्देश दिया भी दिया था। अमेरिका के रक्षा बजट की बात करें तो वित्तीय वर्ष 2025 के लिए लगभग 849.8 बिलियन डॉलर बजट रहने का अनुमान लगाया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक मिडिल ईस्ट और अफ्रीका में अमेरिका की घटती उपस्थिति के बीच इस तरह की चर्चा की जा रही है। हालांकि चीन का मुकाबला करने के लिए अमेरिका इंडो-पैसिफिक में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की कोशिश भी कर रहा है।

ये भी पढ़ें:एलन मस्क DOGE प्रमुख पद से देंगे इस्तीफा, डोनाल्ड ट्रंप ने कैबिनेट को बताया
ये भी पढ़ें:ट्रंप के लिए जंजाल बना 'टैरिफ दांव', भारत समेत इन देशों में बॉयकॉट USA मुहिम तेज
ये भी पढ़ें:बुरी ताकतों से घिरे ट्रंप, वाइट हाउस की अधिकारी का दावा- उन्हें भगवान बचा रहे

इस्तीफा देने का मौका दे रही सरकार

जानकारी के मुताबिक कम से कम छह अमेरिकी संघीय सरकारी एजेंसियां अपने कर्मचारियों को इस्तीफा देने का अवसर दे रही हैं। एक संक्षिप्त ज्ञापन में हेगसेथ ने कर्मचारियों को स्वैच्छिक प्रारंभिक सेवानिवृत्ति की पेशकश की थी। एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने बताया है कि पेंटागन के बजट में 5% से 8% की कटौती के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए लगभग 50,000 से 60,000 नौकरियों में कटौती की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।