Five Arrested for Railway Property Theft in Siwan रेल संपत्ति चोरी के आरोप में आरपीएफ ने पांच युवकों को किया गिरफ्तार, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsFive Arrested for Railway Property Theft in Siwan

रेल संपत्ति चोरी के आरोप में आरपीएफ ने पांच युवकों को किया गिरफ्तार

सीवान में आरपीएफ ने रेल संपत्ति चोरी और चोरी के माल बेचने के मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों में बबलू कुमार, समसुद्दीन अंसारी, सूरज कुमार राम और टिंकू राम शामिल हैं। एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 22 April 2025 11:20 AM
share Share
Follow Us on
रेल संपत्ति चोरी के आरोप में आरपीएफ ने पांच युवकों को किया गिरफ्तार

सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय आरपीएफ ने रेल संपत्ति चोरी व चोरी का माल बेंचने के मामले में रविवार को पांच युवकों को गिरफ्तार की है। गिरफ्तार युवकों में यूपी के कुशीनगर के तरया सुजान थाना क्षेत्र के अहिरौली नोनिया पट्टी निवासी राम भरोसे का पुत्र बबलू कुमार, सराय थाना क्षेत्र के सिसवन ढ़ाला लक्ष्मीपुर निवासी हाजी मोहम्मद का पुत्र समसुद्दीन अंसारी, नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड निवासी स्व. भूखल राम का पुत्र सूरज कुमार राम व टिंकू राम शामिल हैं। वहीं, चोरी का सामान खरीदारी करने वाले कबाड़ी दूकानदार गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दोबाली निवासी दशरथ प्रसाद का पुत्र अखिलेश कुमार सोनी के खिलाफ भी कार्रवाई की गयी है। आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी के निर्देशानुसार स्थानीय आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में टास्क टीम द्वारा आपराधिक निगरानी की जा रही थी। इस दौरान जंक्शन स्थित मालगोदाम यार्ड से तीन रेलवे के लोहे के एंगल व एक चैनल को ठेला पर ले जाते चार युवक दिखायी दिए। रोककर पूछताछ करने के बाद पंद्रह हजार रुपये कीमत का रेल संपत्ति चोरी कर ले जाते बबलू कुमार, समसुद्दीन अंसारी, सूरज कुमार राम व टिंकू राम को गिरफ्तार किया गया। साथ ही इनकी निशानदेही पर कबाड़ दुकानदार अखिलेश कुमार सोनी को चोरी की रेल संपत्ति बेंचकर प्राप्त किए गए 19 हजार 500 रुपया भी बरामद किया गया। वहीं, चोरी की घटना में प्रयुक्त रिक्शा ठेला भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल सदस्यों का नाम मिली जानकारी के अनुसार पांचों युवकों को गिरफ्तार करने वाली टीम में स्थानीय आरपीएफ के उप निरीक्षक जयेन्द्र कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल देवेंद्र गुप्ता, कांस्टेबल विनोद कुमार वर्मा, कांस्टेबल विजय कुमार यादव, कांस्टेबल नागेंद्र यादव, टास्क टीम के सउनि शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, हेड कांस्टेबल परमेन्द्र राय व हेड कांस्टेबल धर्म प्रकश मिश्रा शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।