24 trains will be cancelled in tatanagar jharkhand railway told the reason टाटानगर की 2 दर्जन ट्रेनें कई दिनों तक रहेंगी रद्द, रेलवे ने बताई वजह, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़24 trains will be cancelled in tatanagar jharkhand railway told the reason

टाटानगर की 2 दर्जन ट्रेनें कई दिनों तक रहेंगी रद्द, रेलवे ने बताई वजह

  • संतरागाछी में यार्ड विस्तार और बिलासपुर के आसपास चौथी लाइन के कार्य को लेकर टाटानगर की दो दर्जन से ज्यादा

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 26 March 2025 09:46 AM
share Share
Follow Us on
टाटानगर की 2 दर्जन ट्रेनें कई दिनों तक रहेंगी रद्द, रेलवे ने बताई वजह

टाटानगर रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर नहीं है। संतरागाछी में यार्ड विस्तार और बिलासपुर के आसपास चौथी लाइन के कार्य को लेकर टाटानगर की दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है। इससे हजारों यात्रियों को आवागमन में परेशानी होगी। लाइन ब्लॉक के दौरान दोनों ओर दर्जनभर ट्रेनों को बदले मार्ग पर चलाने या परिचालन दूरी में कटौती का आदेश हुआ है।

रेलवे के अनुसार, संतरागाछी में ब्लॉक से 9 जोड़ी (अप-डाउन में 18 ट्रेन) ट्रेनें रद्द होंगी। इनमें टाटानगर होकर शालीमार-बादामपहाड़ एक्सप्रेस, बादामपहाड़-राउरकेला एक्सप्रेस 3 से 18 मई, जबकि 10 मई से उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, हावड़ा-हटिया क्रियायोगा एक्सप्रेस, हावड़ा-जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस, कांताबाजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस, अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस और हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस 18 मई के बीच दिन बदलकर रद्द होगी।

इधर, बिलासपुर में ब्लॉक के कारण टाटानगर में 13 जोड़ी (अप-डाउन में 26 ट्रेन) ट्रेनें रद्द होंगी। इनमें टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 10 से 24 अप्रैल, टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 11 से 24 अप्रैल, संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस 16 से 24 अप्रैल, संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 12 से 21 अप्रैल, बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 11 से 20 अप्रैल, हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस 11 से 20 अप्रैल, एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 9 से 19 अप्रैल, हावड़ा-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस 10 से 19 अप्रैल, पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस 11 से 24 अप्रैल, मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस 11 एवं 24 अप्रैल, हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस 10 से 21 अप्रैल, पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस 9 से 19 अप्रैल, एलटीटी-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 11 से 24 अप्रैल शामिल हैं। ट्रेन रद्द होने की पूर्व सूचना पर लोग टिकट रद्द करा रहे हैं। बिलासपुर ब्लॉक से हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस 11 से 24 अप्रैल तक झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी। मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस 11 से 24 अप्रैल तक रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होकर चलेगी।

मेमू बनकर दौड़ेंगी टाटा की तीन पैसेंजर ट्रेनें

टाटानगर की तीन पैसेंजर ट्रेनों का कोच एक अप्रैल से बदलेगा। इसके साथ ही ट्रेन का नंबर भी बदलेगा। परिचालन समय में भी बदलाव होगा। चक्रधरपुर मंडल के विभिन्न मार्गों की नौ ट्रेनें नए लुक में पटरी पर दौड़ेंगी। इससे टाटानगर-बड़बिल पैसेंजर, टाटानगर-गुवा पैसेंजर और टाटा-बरकाकाना पैसेंजर मेमू ट्रेन बनकर अप-डाउन करेंगी। इधर, गुवा, बरकाकाना एवं बड़बिल पैसेंजर का रैक बदलने से खड़गपुर व चक्रधरपुर की ट्रेनों की परिचालन स्थिति में सुधार होगा, क्योंकि टाटानगर आकर ट्रेनें नंबर बदलकर दूसरे मार्ग पर चली जाती हैं। दरअसल, मेमू ट्रेन की स्पीड पैसेंजर से ज्यादा होती है। इससे तीनों ट्रेनों का परिचालन शिड्यूल जल्द बदलेगा। इससे ट्रेनें कम समय में अप-डाउन करेंगी।