रामनवमी जुलूस में डीजे पर रहेगा प्रतिबंध, सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ होगी कारवाई
चांडिल अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ विकास राय की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में रामनवमी जुलूस में डीजे पर प्रतिबंध और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए। सभी प्रखंडों में...
चांडिल। चांडिल अनुमंडल कार्यालय में शांति समिति की बैठक एसडीओ विकास राय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एसडीओ ने कहा कि रामनवमी जुलूस में डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा तथा जिन वाहनों पर डीजे लगे रहेंगे उनके खिलाफ कारवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान प्रत्येक प्रखंड में एम्बुलेंस की व्यवस्था होगी। सभी सीएचसी में डॉक्टर की नियुक्ति रहेगी। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ शो कॉज जारी किया जाएगा।बैठक में एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा समेत सभी बीडीओ मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।