नीति आयोग की टीम ने विकास कार्यों का लिया जायजा
नीति आयोग की टीम ने गम्हरिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण किया। युवा कार्य मंत्रालय के निदेशक और उद्योग संवर्धन विभाग के उपसचिव ने विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य...

गम्हरिया, संवाददाता। नीति आयोग की टीम ने मंगलवार को आकांक्षी प्रखंड विकास कार्यक्रम के तहत चयनित गम्हरिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण किया गया। युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार के निदेशक बंगारा राजू वीवी के थाटावर्थी और उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग के उपसचिव ललित कुमार सिंह समेत दो सदस्यीय टीम ने आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत किए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने विभिन्न पंचायतों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांव में चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान ग्रामीणों से जानकारी हासिल की। शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा : • कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र ,आंगनबाड़ी केंद्र बिरबांस, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी केंद्र तिरिलडीह, उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय कोलाबीरा तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर कोलबीरा का निरीक्षण कर केंद्र में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली तथा छात्रों से संवाद स्थापित किया। विभिन्न केंद्र में दी जा रही सुविधाओं तथा आमजनों तक प्रशासन की पहुंच की सराहना की। केंद्रों में मानक के अनुरूप नियमित सुविधाएं मिले यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
नीति आयोग की टीम द्वारा पंचायत भवन मुडिया,पंचायत भवन बिरबांस, सीएलबी प्रशिक्षण केंद्र कोलाबीरा,वोबैंक सखी केंद्र बिरबांस समेत विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण कर लाभुकों के साथ संवाद स्थापित किया तथा गांव/पंचायत एवं केंद्र में मिल रही सुविधाओं की जानकारी लेकर सम्बन्धित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।