Peace Committee Meeting in Chandil to Ensure Harmony During Eid Sarhul and Ram Navami तिरूलडीह थाना में शांति समिति की बैठक, ईद, सरहुल और रामनवमी शांतिपूर्ण मनाने की अपील, Adityapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsPeace Committee Meeting in Chandil to Ensure Harmony During Eid Sarhul and Ram Navami

तिरूलडीह थाना में शांति समिति की बैठक, ईद, सरहुल और रामनवमी शांतिपूर्ण मनाने की अपील

चांडिल में तिरुलडीह थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें ईद, सरहुल और रामनवमी को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई। बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि और समिति सदस्य उपस्थित रहे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरWed, 26 March 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
तिरूलडीह थाना में शांति समिति की बैठक, ईद, सरहुल और रामनवमी शांतिपूर्ण मनाने की अपील

चांडिल। तिरुलडीह थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में ईद, सरहुल और रामनवमी शांतिपूर्ण सौहार्द्रपूण वातावरण में मनाने की अपील की गयी। बैठक की अध्यक्षता कुकड़ू प्रखंड की बीडीओ राजश्री ललिता बाखला ने की। बैठक में शांति समिति के सदस्य, अंजुमन कमिटी एवं अखाड़ा कमिटी के लोग और कई स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। शांति समिति की बैठक में ईद के अवसर पर होनेवाले कार्यक्रम व नमाज की समय सारिणी एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी ली गई। वहीं सरहुल और रामनवमी के अवसर पर निकलने वाले जुलूस एवं आखाड़ा पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी ने लोगों से शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की। प्रशासन ने किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं देने को कहा।बीडीओ राजश्री ललिता बाखला ने समिति सदस्यों व पंचायत प्रतिनिधियों को कहा कि रामनवमी पर जुलूस में भड़काऊ व धार्मिक आस्था को आहत पहुंचाने जैसा कोई भी गाना बजाने, नारा लगाने के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से अंचल निरीक्षक गदाधर गोप, पूर्व जिप उपाध्यक्ष अशोक साव, उप प्रमुख मो।अकरम, दधी प्रसाद कुईरी, रवि प्रमाणिक, अब्दुल रशीद अंसारी, सब इंस्पेक्टर कार्तिकेय सिंह, सब इंस्पेक्टर सोमा उरांव, सब इंस्पेक्टर नवल एक्का, आदि लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।