Traffic Police Conducts Vehicle Inspection Campaign in Gamharia 50 Riders Caught for Violations 50 दोपहिया वाहन चालकों को वसूला जुर्माना, Adityapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsTraffic Police Conducts Vehicle Inspection Campaign in Gamharia 50 Riders Caught for Violations

50 दोपहिया वाहन चालकों को वसूला जुर्माना

गम्हरिया में यातायात पुलिस ने लाल बिल्डिंग चौक पर मोटर वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान 50 दोपहिया वाहन चालकों को ट्रैफिक सिग्नल नियमों का उल्लंघन और बिना हेलमेट के पकड़ा गया। एक नाबालिक पर 25 हजार का...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरWed, 26 March 2025 05:10 AM
share Share
Follow Us on
50 दोपहिया वाहन चालकों को वसूला जुर्माना

गम्हरिया। सोमवार को देर शाम यातायात पुलिस टीम द्वारा गम्हरिया स्थित लाल बिल्डिंग चौक पर मोटर वाहन जांच अभियान चलाया गया। यातायात थाना प्रभारी अजय कुमार तिवारी के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के दौरान ट्रैफिक सिग्नल लाइट के नियमों का पालन नहीं करने वाले तथा बगैर हेलमेट वाहन चलाने वाले करीब 50 दोपहिया वाहन चालकों को पकड़ा गया। इसके अलावा यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हुए भी कई अन्य वाहन चालकों को भी पकड़ कर जुर्माने की राशि वसूल की गई। दूसरी ओर एक नाबालिक द्वारा दो पहिया वाहन चलाते पाए जाने पर मामला दर्ज करते हुए लगभग 25 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। यातायात थाना प्रभारी अजय कुमार तिवारी ने बताया कि आज पकड़े गए वाहन चालक यदि दोबारा गलती करते पकड़े जाते हैं तो उन पर यातायात उल्लंघन मामले को लेकर सीधे एफआईआर दर्ज किया जाएगा। बताया गया है कि इस जांच अभियान के क्रम में लगभग 80 हजार रुपए जुर्माना की वसूली की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।