Villagers Protest Against Illegal Sand Mining in Chandil Jharkhand ग्रामीणों ने अवैध बालू परिचालन को ले हाईवा को रोका, Adityapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsVillagers Protest Against Illegal Sand Mining in Chandil Jharkhand

ग्रामीणों ने अवैध बालू परिचालन को ले हाईवा को रोका

कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र को प.बंगाल से जोड़ने वाली सड़क स्थित बड़ालापांग में बुधवार की देर रात बालू के अवैध परिचालन के खिलाफ ग्रामीण सड़क पर

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरFri, 28 March 2025 06:13 AM
share Share
Follow Us on
ग्रामीणों ने अवैध बालू परिचालन को ले हाईवा को रोका

चांडिल,संवाददाता। कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र को प. बंगाल से जोड़ने वाली सड़क स्थित बड़ालापांग में बुधवार देर रात बालू के अवैध परिचालन के खिलाफ ग्रामीण सड़क पर उतर गयेÜ। बालू लदे दो दर्जन से ज्यादा हाइवा को रोक दिया। चालान की मांग को लेकर हाइवा संचालक एवं ग्रामीणों के बीच नोकझोंक भी हुई। ग्रामीणों का कहना था कि रात्रि के अंधेरे में क्षेत्र से अवैध बालू का परिचालन किया जा रहा है। खनन विभाग एवं प्रशासन बालू लदे हाइवा के चालान की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे। अगर, चालान सही है तो रात्रि के समय ही बालू लदे हाइवा का परिचालन क्यों हो रहा है। इधर, सूचना पर तिरुलडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तथा जानकारी ली। इस संबंध में थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि बड़ालापांग मोड़ के पास हाइवा के रोके जाने की सूचना पर पुलिस पहुंची। जांच के दौरान पता चला कि बड़ालापांग गांव में धार्मिक अनुष्ठान चल रहा है। इसके लिए लोगों ने सहयोग राशि लेने के लिए बालू लदे हाइवा को रोका था। हाइवा चालक के पास चालान मौजूद था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।