BIT jharkhand hostel senior junior violence many injured BIT में बवाल! हॉस्टल में रॉड से हमला; कई छात्र घायल, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़BIT jharkhand hostel senior junior violence many injured

BIT में बवाल! हॉस्टल में रॉड से हमला; कई छात्र घायल

झारखंड के बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BIT) के हॉस्टल में हिंसा का मामला सामने आया है। यहां 12-13 मई की रात को सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों पर हमला करके घायल कर दिया है। छात्रों ने लाठी-डंडे और रॉड लेकर हॉस्टल में हमला कर दिया। इस घटना में कई छात्रों को चोट लगी है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 12:10 PM
share Share
Follow Us on
BIT में बवाल! हॉस्टल में रॉड से हमला; कई छात्र घायल

झारखंड के बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BIT) के हॉस्टल में हिंसा का मामला सामने आया है। सिंदरी बीआईटी में 12-13 मई की रात को सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों पर हमला करके घायल कर दिया है। छात्रों ने लाठी-डंडे और रॉड लेकर हॉस्टल में हमला कर दिया, जिसमें कई छात्रों को चोट पहुंची है।

मामला 12 से शुरू हुआ। उस दिन बीआईटी में फ्रेशर्स के लिए प्रोग्राम रखा गया था। इस दौरान तीसरे साल में पढ़ाई कर रहे छात्रों और नए आए छात्रों के बीच कहासुनी हो गई। कहा सुनी के बाद मामला शांत हो गया। उसी दिन जब पहले वर्ष के छात्र मेन गेट से कैंपस में घुसे तो सीनियर छात्रों के ये बात नागवार गुजरी। सीनियर छात्रों ने कैंपस में ये नियम बनाया है कि जूनियर छात्र मुख्य गेट से अंदर नहीं आएंगे। इसके बाद विवाद शुरू हुआ तो जूनियर छात्रों ने अपने स्थानीय साथियों को बुलाया और मारपीट हुई। घटना के बाद रात को सीनियर छात्रों ने मिलकर जूनियर छात्रों के हॉस्टल में हमला कर दिया। इस दौरान सीनियर छात्रों ने लाठी-डंडा, रॉड आदि से हमला किया। हॉस्टल में घुसे छात्रों और जूनियर्स के बीच जमकर मारपीट हुई।

इस घटना की जानकारी देते हुए एक छात्र ने बताया कि उसने अपनी जान बेड के नीचे छुपकर बचाई, क्योंकि हमलावर सीनियर जूनियर कुछ नहीं देख रहे थे। जो सामने आ रहा था, सबको पीट रहे थे। इस मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल ने पांच छात्रों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। इसमें एक छात्र तीसरे साल में पढ़ता है, जबकि बाकी के चार छात्र पहले साल में पढ़ रहे हैं।