21 Teachers Transferred from Kasturba Gandhi Schools in Bokaro District कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्याल की कुल 21 शिक्षिका का किया गया स्थानांतरण , Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro News21 Teachers Transferred from Kasturba Gandhi Schools in Bokaro District

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्याल की कुल 21 शिक्षिका का किया गया स्थानांतरण

कस्तुरबा विद्यालय में विभिन्न विषयों के शिक्षिका को दूसरे प्रखंड में किया गया है स्थानांतरित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्याल की कुल 21 शिक्षिका क

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 3 May 2025 02:33 AM
share Share
Follow Us on
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्याल की कुल 21 शिक्षिका का किया गया स्थानांतरण

बोकारो जिला कार्यकारिणी समिति समग्र शिक्षा बोकारो की संपन्न हुई बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पदस्थापित व पूर्णकालिक शिक्षिका को दूसरे प्रखंड में स्थानांतरित कर दिया गया। जिसमें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पदस्थापित कुल 21 शिक्षिका को दूसरे प्रखंड में स्थानांतरित कर पदस्थापित कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने बताया स्थानांतरित किए गए 21 शिक्षिकाओं में कस्तूरबा गांधी चंदनकियारी साइंस शिक्षिका पूनम कुमारी को कस्तूरबा गांधी चास में, पूजा कुमारी गोस्वामी को कस्तूरबा गांधी पेटरवार में, प्रतिभा कुमारी फिजिकल टीचर को कस्तूरबा गांधी चास में, कस्तूरबा गांधी चास की साइंस शिक्षिका शशि बाला सिंह को कस्तूरबा गांधी चंदनकियारी में, सोशल साइंस शिक्षिका कुमारी निभा को कस्तूरबा चंदनकियारी में ,कस्तूरबा गांधी गोमिया की साइंस शिक्षिका प्रिया कुमारी को कस्तूरबा गांधी नवाडीह में ,कस्तूरबा गांधी गोमिया की सोशल साइंस शिक्षिका ममता कुमारी मिश्रा को कस्तूरबा गांधी पेटरवार में, कस्तूरबा गांधी जरीडीह की अनिता कुमारी को कस्तूरबा गांधी चंदनकियारी में, कस्तूरबा गांधी जरीडीह की सोशल साइंस शिक्षिका भारती कुमारी को कस्तूरबा गांधी गोमिया में, कस्तुरबा गांधी जरीडीह की फिजिकल टीचर मामूनी कुमारी को कस्तूरबा गांधी नवाडीह में, कस्तूरबा गांधी कसमार की साइंस शिक्षिका अनिमा कुमारी को कस्तूरबा गांधी गोमिया में ,कस्तूरबा गांधी कसमार की अनामिका कुमारी को कस्तूरबा गांधी जरीडीह में सहित अन्य का स्थानांतरित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि सभी पूर्णकालीक शिक्षिका का स्थनांतरित कर नवपदस्थापित विद्यालय में 3 मई तक योगदान देने को कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।