कस्तूरबा विद्यालय दुगदा की छात्रा से मारपीट, सिर में चोट
चंद्रपुरा के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 10वीं कक्षा की छात्रा आरशी फातिमा के साथ महिला गार्ड तारा द्वारा मारपीट की घटना सामने आई है। आरशी को अस्पताल में इलाज कराया गया और उसके सिर का...

चंद्रपुरा। चंद्रपुरा प्रखंड के दुगदा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 10वीं कक्षा की छात्रा आरशी फातिमा के साथ मारपीट की घटना प्रकाश में आई है। और यह आरोप लगा है विद्यालय के महिला गार्ड तारा पर। आरशी का चंद्रपुरा के डीवीसी अस्प्तााल में इलाज किया गया है तथा उसकी स्थिति को देखते हुए बोकारो के एक निजी क्लिनिक में उसके सिर का सिटी स्कैन किया गया। मारपीट की यह घटना बीते तीन दिन पूर्व 10 अपैल की है। चंद्रपुरा के स्टेशन शिव मंदिर मुहल्ले में रहने वाले मो अहमद रसीद की बेटी आरशी ने बताया कि गार्ड तारा देवी ने उसे बुरी तरह से मारा पीटा। बाल पकड़ का घसीटा तथा दीवार में पटक दिया। तारा का कहना था कि उसने उसकी छोटी बच्ची को गिरा दिया है। मारपीट से वह मूर्छित हो गई। बाद में वार्डेन से शिकायत करने के बाद भी कुछ नहीं किया गया। सिर में अभी भी काफी दर्द हो रहा है। रविवार को अपने इलाज के लिए डीवीसी चंद्रपुरा अस्पताल आई आरशी का इलाज किया गया तथा डाक्टर ने सिटी स्कैन कराने की सलाह दी।
इधर, इस मामले की सूचना मिलने पर चंद्रपुरा की जिप सदस्या नीतू सिंह ने बीडीओ सहित प्रखंड के अधिकारियों तथा विद्यालय के वार्डेन से बात की तथा मारपीट के मामले पर जांच की मांग की है। जिप सदस्या के कहने पर वार्डेन कविता गोराई छात्रा को ऑटो से लेकर बोकारो स्टील गई जहां उसका सिटी स्कैन कराया गया। रिपोर्ट में उसके सिर में सूजन की बात सामने आई है। बोकारो से लौटने के बाद छात्रा को चंद्रपुरा के रटारी स्थित स्वास्तिक अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसे दूसरे अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई। वहीं भुक्तभोगी छात्रा की मौसी रोशनी परवीन ने कहा कि इस अत्याचार के खिलाफ वह केस दर्ज करेगी। इस मामले पर विद्यालय की गार्ड तारा ने मारपीट की घटना से इंकार किया है। वहीं आरशी की मदद के लिए आए सीपीआई नेता इस्लाम अंसारी तथा तारमी के पंसस रवींद्र कुमार गिरि ने मामले में कहा कि विभाग को कार्रवाई करनी चाहिए।
वार्डेन कविता ने कहा कि छात्रा के साथ मारपीट उनके सामने नहीं हुई थी। छात्रा ने इसकी शिकायत की थी। रविवार को छात्रा का सिटी स्कैन कराकर उसे उसकी मौसी के हवाले कर घर भेज दिया गया है। छात्रा की स्थिति समान्य है। अभी उसे कुछ दिन तक रेस्ट करने के लिए कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।