मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव व रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम
चित्र परिचय:13: जागरूकता अभियान में शामिल कॉलेज के छात्र व अध्यक्ष।मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव व रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम मादक पदार्थों के दु

अल-हबीब शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज व इमामुल हई खान विधि कॉलेज में मादक पदार्थो के दुष्प्रभाव व रोकथाम के लिए गुरूवार को जागरुकता अभियान चलाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि कॉलेज के अध्यक्ष डॉ रईस अहमद खान मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पूर्णीमा कुमारी ने किया। उद्घाटन भाषण प्रो. वसी अहमद की ओर से दिया गया। उन्होंने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मादक पदार्थ के मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव व रोकथाम के बारे में चर्चा किए। कॉलेज के बीएड सेमेस्टर 3 व सेमेस्टर 1 के छात्र छात्राओं ने मादक पदार्थों के बारे में जागरूकता अभियान को लेकर अपने-अपने विचार प्रकट किए। बीएड कॉलेज के प्रो. लॉ कॉलेज के प्रचार्य की ओर से मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों व उनके उन्मूलन के उपायों पर चर्चा किये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।