Bansal Classes Bokaro Honors Top Students in JEE and NEET बंसल क्लासेज कोटा के निदेशक समीर बंसल ने किया सम्मानित, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBansal Classes Bokaro Honors Top Students in JEE and NEET

बंसल क्लासेज कोटा के निदेशक समीर बंसल ने किया सम्मानित

बंसल क्लासेज कोटा के निदेशक समीर बंसल ने किया सम्मानितबंसल क्लासेज कोटा के निदेशक समीर बंसल ने किया सम्मानितबंसल क्लासेज कोटा के निदेशक समीर बंसल ने क

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 19 April 2025 02:13 AM
share Share
Follow Us on
बंसल क्लासेज कोटा के निदेशक समीर बंसल ने किया सम्मानित

बंसल क्लासेज बोकारो ने पिछले साल जेइइ और नीट में बेहतरीन प्रदर्शन करनेवाले छात्रों को सम्मानित किया है। इस संस्थान से आईआईटी ,नीट व एम्स जैसे संस्थानों में अपना नामांकन कराया है। संस्थान गरीब और मेधावी छात्रों को भी बहुत कम खर्च पर पढ़ने का अवसर प्रदान करती है । इस तरह के मेधावी छात्रों ने संस्थान का नाम निरंतर रौशन किया है। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रांजल कुमार भारती ने कहाअब हम सभी छात्रों पर ध्यान देते हैं। इसका नतीजा ये हुआ कि जो बच्चे परीक्षा में कम अंक लाते थे वो भी अब परीक्षा में बेहतरीन अंक लाकर बोकारो के इस संस्थान का नाम ऊंचा कर रहे हैं। बंसल क्लासेज बोकारो के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए बंसल क्लासेज कोटा के निदेशक समीर बंसल ने इसे समान्नित किया है। समीर बताते हैं की यह संस्थान दिखावे पे विश्वास नहीं करती है, यह संस्थान सिर्फ और सिर्फ विद्यार्थियों की पढाई और उनके उज्जवल भविष्य के लिए काम करती है। बंसल क्लासेज कोटा, बंसल क्लासेज बोकारो को हमेशा की तरह अच्छे अच्छे शिक्षकों, अच्छे अच्छे स्टडी मैटेरियल्स और एआईटीएस प्रदान करती रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।