गोमिया में विभिन्न विकास योजनाओं का किया गया निरीक्षण
बीडीओ महादेव कुमार महतो ने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान विकास योजनाओं का निरीक्षण किया और आम बागवानी योजना की शुरुआत की। उन्होंने मनरेगा योजना के तहत कुएं का निरीक्षण किया, पीडीएस में लापरवाही पर फटकार...

गोमिया, प्रतिनिधि। बीडीओ महादेव कुमार महतो ने गुरुवार को क्षेत्रीय भ्रमण कर विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया और कई योजनाओं की शुरुआत की। उनके साथ संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान बागवानी, मनरेगा, सार्वजनिक वितरण प्रणाली और पशुधन विकास योजना से जुड़ी गतिविधियों की समीक्षा की गई। आम बागवानी योजना की शुरुआत : बीडीओ ने टीकाहारा पंचायत के केरी गांव स्थित जरीघुटु में आम बागवानी योजना की शुरूआत किया। लाभुक सुनील मरांडी व फुलमनी देवी द्वारा दो एकड़ भूमि पर आम के पौधे लगाए जा रहे हैं। बताया कि क्षेत्र में पहले ही 10 एकड़ भूमि में आम बागवानी की जा चुकी है, जिससे सालाना एक लाख रुपये तक की आमदनी हो रही है।
इस वर्ष केवल केरी गांव में 15 एकड़ में बागवानी का लक्ष्य है। मनरेगा से बन रहे कुएं का निरीक्षण : बीडीओ ने मनरेगा योजना के तहत निर्माणाधीन कुएं का निरीक्षण किया। कार्य की गुणवत्ता की जांच करते हुए संबंधित कर्मियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य तय मानकों के अनुसार और पारदर्शिता के साथ पूरा किया जाए। पीडीएस में लापरवाही पर फटकार : ललपनिया में रतिराम मांझी की जनवितरण प्रणाली दुकान का निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान तीन महीने का राशन एक साथ वितरित करने का निर्देश दिया। रजिस्टर में कई खामियां को दूर करने का भी निर्देश दिया। बीडीओ ने दुकानदार को डांट लगाते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी। पशुधन विकास योजना से वितरण : बीडीओ व पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुरेश कुमार द्वारा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के अंतर्गत कुल 31 लाभुकों के बीच बतख के चूजे वितरित किए गए। तुलबुल में 12, खम्हरा में 4, चतरोचट्टी 4, बड़की चिदरी 4, सियारी में 3 व बड़की सीधाबरा में 2 लाभुकों को इसका लाभ मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।