बंसल की आजीवन सदस्यता निष्कासन वैध: सुरेंद्र
बेरमो मारवाड़ी सम्मेलन के शाखा अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार खेमका ने कहा है कि सोशल मीडिया पर चल रहे पत्र में सुरेश बंसल के निष्कासन को असंवैधानिक बताया गया है। उन्होंने निष्कासन नियम 3.3.4 का हवाला देते...

फुसरो। बेरमो मारवाड़ी सम्मेलन के शाखा अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार खेमका ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से अलग-अलग मीडिया में चल रहे झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के पत्र में बेरमो द्वारा द्वारा विगत माह सुरेश बंसल के निष्कासन संबंधी नियम को संविधान के विपरीत बताया गया है। परंतु बेरमो शाखा इस पत्र को असंवैधानिक और नियम के विपरीत मानती है। इस पत्र के साथ झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के निष्कासन संबंधी नियम 3.3 के बिंदु 3.3.4 की प्रति में सारा उल्लेख है। अगर यह नियम संविधान में गलत लिखा गया है तो निष्कासन संबंधी नियम की प्रति शाखा को उपलब्ध करवाने की मांग बेरमो शाखा करती है। सुरेश बंसल का निष्कासन में पूरे नियम को पालन किया गया है और इनका आजीवन सदस्यता निष्कासन पूर्णत: वैध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।