भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने किया डॉ अम्बेडकर का सम्मान अभियान
चित्र परिचय:7: डॉ अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते अतिथि।भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने किया डॉ अम्बेडकर का सम्मान अभियानभाजपा अनुसूचित जाति

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के तत्वावधान में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर का सम्मान अभियान संगोष्ठी मंगलवार को सांसद कार्यालय सेक्टर 1 में की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह वक्ता रोहित लाल सिंह व शंकर रजक ने डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यापर्ण किया। मुख्य अतिथि रोहित लाल सिंह ने कहा बाबा साहेब का अपमान हिंदुस्तान नहीं सहेगा। शंकर रजक ने कहा बाबा साहेब का सम्मान भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंच तीर्थ स्थल का निर्माण कर किया। मौके पर प्रदेश प्रवक्ता किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अर्जुन सिंह, सुनिता दास, प्रदेश मंत्री एस सी मोर्चा प्रकाश दास, राकेश कुमार राम, रामु तांती, अनिल सिंह, जय नारायण मरांडी, अमित कुमार,अनिता गुप्ता, मंजीत सिंह शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश बाउरी व संचालन किशोर बाउरी ने की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।