CCL s Pond Beautification Delayed in Lodharbeda Sunday Market लोधरबेड़ा में तालाब सौंदर्यीकरण की मांग, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsCCL s Pond Beautification Delayed in Lodharbeda Sunday Market

लोधरबेड़ा में तालाब सौंदर्यीकरण की मांग

जरीडीह बाजार के लोधरबेड़ा में सीसीएल द्वारा बनवाए गए तालाब का सौंदर्यीकरण नहीं होने से स्थानीय लोगों को स्नान में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए आवेदन दिया गया था, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 24 April 2025 04:30 PM
share Share
Follow Us on
लोधरबेड़ा में तालाब सौंदर्यीकरण की मांग

जरीडीह बाजार। बेरमो के संडे बाजार लोधरबेड़ा में सीसीएल द्वारा तालाब का निर्माण कराया गया है। लेकिन इस तालाब का सौंदर्यीकरण नहीं होने से सुविधा पूरी तरह से संभव नहीं है। जबकि यहां एक ही तालाब है जो कि शिफ्टिंग एरिया लोधरबेड़ा बस्ती, आदर्श नगर रथ मंदिर, चार नंबर, बेरमो फ्राइडे बाजार व मुर्दघटिया सहित अन्य जगह के लोग स्नान के लिए आते हैं। मालूम हो कि इस तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए सीसीएल प्रबंधन को आवेदन भी दिया गया है लेकिन प्रबंधक की ओर से अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया जा सकता है। समाजसेवी त्रिवेणी घांसी व राजू तुरी ने मांग किया है कि इस तालाब का जल्द से जल्द सौंदर्यीकरण किया जाय।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।