Displaced Farmers Demand Jobs and Compensation from CCL Management विस्थापितों को न्याय दिलाएं मुख्यमंत्री: केवट, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsDisplaced Farmers Demand Jobs and Compensation from CCL Management

विस्थापितों को न्याय दिलाएं मुख्यमंत्री: केवट

झामुमो के नेता काशीनाथ केवट ने कहा कि सीसीएल की जारंगडीह परियोजना के विस्थापित रैयत अपनी जमीन के बदले नौकरी और मुआवजे की मांग कर रहे हैं। रैयतों का दावा है कि उनकी जमीन पर सीसीएल द्वारा संचालन किया जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 13 April 2025 04:51 PM
share Share
Follow Us on
विस्थापितों को न्याय दिलाएं मुख्यमंत्री: केवट

खेतको। झामुमो के वरीय नेता काशीनाथ केवट ने कहा कि सीसीएल की कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह परियोजना के विस्थापित रैयत सीसीएल प्रबंधन से अपनी जमीन के बदले नौकरी और मुआवजा की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं। रैयतों ने दावा किया है उनकी पुश्तैनी जमीन पर सीसीएल प्रबंधन द्वारा जारंगडीह माइंस, कांटा घर, रेलवे साइडिंग और रीजनल स्टोर सहित अन्य संचालन किया जा रहा है, लेकिन उन्हें अभी तक जमीन के बदले नौकरी और मुआवजा नहीं दिया गया। विस्थापित रैयतों के पास जमीन की खतियान मालगुजारी रसीद और झारखंड सरकार के अधिकृत अधिकारी द्वारा सत्यापित किये गये सभी दस्तावेज मौजूद हैं। विस्थापितों की 400 एकड़ जमीन के बदले एक फूटी कौड़ी भी नहीं दी गई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की है कि सीसीएल प्रबंधन से उनका हक हकूक दिलाकर रैयतों को न्याय दिलायी जाय।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।