BSF Reunites Missing Andhra Pradesh Man with Family at International Border बीएसएफ ने आंध्र प्रदेश के व्यक्ति को परिवार से मिलाया, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBSF Reunites Missing Andhra Pradesh Man with Family at International Border

बीएसएफ ने आंध्र प्रदेश के व्यक्ति को परिवार से मिलाया

जम्मू में सीमा सुरक्षा बल ने आंध्र प्रदेश के 50 वर्षीय वेंकट राव को उसके परिवार से मिलवाया। वह पिछले तीन महीने से लापता था और अखनूर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भटक रहा था। सुरक्षाकर्मियों ने उसकी मदद की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 13 April 2025 04:44 PM
share Share
Follow Us on
बीएसएफ ने आंध्र प्रदेश के व्यक्ति को परिवार से मिलाया

जम्मू, एजेंसी सीमा सुरक्षा बल ने अखनूर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भटक रहे आंध्र प्रदेश के व्यक्ति को उसके परिवार से मिलवाया।

बीएसएफ द्वारा ‘एक्स पर दी गई जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश का रहने वाला 50 वर्षीय वेंकट राव पिछले तीन महीने से अपने घर से लापता था। वह अखनूर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भटकता हुआ पाया गया। जब उससे सुरक्षाकर्मियों ने पूछताछ की तो वह अपने प्रदेश के नाम के अलावा और अधिक जानकारी नहीं दे सका। जिसके बाद बीएसएफ अधिकारियों ने आंध्र प्रदेश में उसके परिवार की तलाश शुरू की और आखिरकार उसे उसके परिवार से मिलवा दिया। बीएसएफ अधिकारियों ने कहा कि संगठन सीमा की सुरक्षा के साथ ही अपने सामाजिक दायित्वों के लिए भी प्रतिबद्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।