बीएसएफ ने आंध्र प्रदेश के व्यक्ति को परिवार से मिलाया
जम्मू में सीमा सुरक्षा बल ने आंध्र प्रदेश के 50 वर्षीय वेंकट राव को उसके परिवार से मिलवाया। वह पिछले तीन महीने से लापता था और अखनूर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भटक रहा था। सुरक्षाकर्मियों ने उसकी मदद की...

जम्मू, एजेंसी सीमा सुरक्षा बल ने अखनूर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भटक रहे आंध्र प्रदेश के व्यक्ति को उसके परिवार से मिलवाया।
बीएसएफ द्वारा ‘एक्स पर दी गई जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश का रहने वाला 50 वर्षीय वेंकट राव पिछले तीन महीने से अपने घर से लापता था। वह अखनूर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भटकता हुआ पाया गया। जब उससे सुरक्षाकर्मियों ने पूछताछ की तो वह अपने प्रदेश के नाम के अलावा और अधिक जानकारी नहीं दे सका। जिसके बाद बीएसएफ अधिकारियों ने आंध्र प्रदेश में उसके परिवार की तलाश शुरू की और आखिरकार उसे उसके परिवार से मिलवा दिया। बीएसएफ अधिकारियों ने कहा कि संगठन सीमा की सुरक्षा के साथ ही अपने सामाजिक दायित्वों के लिए भी प्रतिबद्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।