240 दिव्यांगों ने उठाया स्वास्थ्य शिविर का लाभ
होप फॉर द होपलेस और कैलाश आश्रम ने रविवार को मुनिकीरेती में 240 दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें औषधियां वितरित कीं। यह शिविर डॉ. अमरीश विजयकर की देखरेख में आयोजित किया गया, जिसमें...

होप फॉर द होपलेस और कैलाश आश्रम की ओर से रविवार को मुनिकीरेती में आयोजित होम्योपैथिक जांच शिविर में 240 दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें औषधियां वितरित की गईं। प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. एसके बरनवाल ने कहा कि यह शिविर सेरेब्रल पाल्सी, डाउन सिंड्रोम, जन्म से मूक-बधिर, मंदबुद्धि आदि दिव्यांगों के लिए प्रिडिक्टिव होम्योपैथी के संरक्षक डॉ. अमरीश विजयकर की देखरेख में भारतवर्ष के विभिन्न स्थानों पर लगाए जा रहे हैं। इस दौरान शिविर में 240 दिव्यांग बच्चों का निशुल्क परीक्षण कर उनकों औषधियां वितरित की गई। मौके पर डॉ. अजीत गंगवार, डॉ. अवधेश कुमार, डॉ. शिव बसंत चौहान, डॉ. सचिन राजपूत, डॉ. प्रणव ममगाईं, डॉ. अल्पना ममगाईं, डॉ. वंदना, डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ. अजीत करण, डॉ. प्रेम शंकर, डॉ. आरजे पाल, डॉ. अमरीश गौड, डॉ. आरएल सिंह, डॉ. बच्चन यादव, डॉ. जितेंद्र यादव, डॉ. धनंजय आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।