रेस्टोरेंट संचालक ने कर्मचारियों के साथ मिलकर पीटा, एक घायल
नई दिल्ली में एमएस पार्क इलाके के मद्रास रेस्टोरेंट में एक ग्राहक को गाली देने का विरोध करने पर रेस्टोरेंट के संचालक और उसके कर्मचारियों ने मिलकर उस पर हमला किया। पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया और...

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। एमएस पार्क इलाके में गाली देने का विरोध करने पर रेस्टोरेंट संचालक ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर एक शख्स की जमकर पिटाई कर दी। आरोपियों द्वारा पीड़ित को जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से जमकर पीटे जाने के चलते पीड़ित बुरी तरह घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पीसीआर टीम ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। उपचार के बाद अगले दिन पीड़ित ने थाने जाकर मामला दर्ज करवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित 43 वर्षीय हिमांशु परिवार के साथ मकान संख्या 1/3253, गली संख्या छह, राम नगर, मण्डोली इलाके में परिवार के साथ रहता है। वह निजी कंपनी में इंजीनियर है। गत पांच अप्रैल शाम करीब चार बजे वह पड़ोस में मंडोली रोड, शाहदरा स्थित मद्रास रोस्टोरेंट पर पीने के लिए पानी की बोतल खरीदने गया था जहां पीड़ित को विनीत नाम का युवक मिला। पीड़ित ने उससे पानी की बोतल मांगी तो वह बदसुलूकी करते हुए पीड़ित को चिढ़ाने लगा। पीड़ित ने इसका विरोध किया तो आरोपी गाली-गलौज करने लगा और फिर रेस्टोरेंट के अंदर से तीन लड़कों को बुला लिया। चारों ने मिलकर पीड़ित की जमकर पिटाई की। उन्हें जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा। पीड़ित ने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन आरोपियों ने पीड़ित को पकड़कर घसीटते हुए फिर से मारना शुरू कर दिया। किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जीटीबी अस्पताल पहुंचाया और पीड़ित के बड़े भाई तेजप्रताप भी अस्पताल में पीड़ित से मिले। उपचार के बाद अगले दिन पीड़ित ने थाने जाकर अपना बयान दर्ज करवाया। इसके बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।