सिटी पार्क अखाड़ा में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न
चित्र परिचय:9: हनुमान जन्मोत्सव पर शामिल पहलवान।सिटी पार्क अखाड़ा में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्नसिटी पार्क अखाड़ा में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम स

हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर संकट मोचन अखाड़ा सिटी पार्क में शनिवार को श्रद्धा व भक्ति के साथ पर्व मनाया गया। इस अवसर पर विशेष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में पहलवानों ने हिस्सा लिया और दमखम दिखाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विवेक सिंह रहे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि में कुमार अमित, अवधेश यादव, संतोष बर्नवाल, अमर चौरसिया, आनु सिंह, अनिल सिंह, रामजीत यादव, विक्की गुप्ता, मृत्युंजय नाथ चौधरी, सोमपी गुप्ता व ललन गुप्ता भी शामिल रहे। सभी सम्माननीय अतिथियों ने विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया व संकट मोचन अखाड़ा के सदस्यों की ओर से नियमित रूप से प्रत्येक मंगलवार को की जाने वाली पूजा-पाठ व विभिन्न पर्वों पर विशेष आयोजन की सराहना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।