प्रेम प्रसंग के प्रतिशोध में पत्थरकट्टा साइड में हुई फायरिंग की घटना
प्रेम प्रसंग के प्रतिशोध में पत्थरकट्टा साइड में हुई फायरिंग की घटना प्रेम प्रसंग के प्रतिशोध में पत्थरकट्टा साइड में हुई फायरिंग की घटनाप्रेम प्रसंग

चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पत्थरकट्टा साइड निवासी विजय गोराई के घर पर प्रेम प्रसंग के प्रतिशोध में ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। गिरफ्तार धनबाद मधुवन निवासी गुड्डू महतो, महुदा निवासी निमाई चंद्र महतो व चिरा चास गंधाजोड़ निवासी धर्मेंद्र राय को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने से पहले चास मु0 पुलिस ने शुक्रवार को इस बात का खुलासा किया है। चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने चास मुफस्सिल थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर अमित कुमार राय के साथ प्रेस कांफ्रेंस में इसकी विस्तृत जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आरोपी गुड्डू महतो आर्मी का जवान है, जो अरुणाचल प्रदेश में पोस्टेड है, वो छुट्टी पर धनबाद आया हुआ था। उसकी ममेरी बहन वर्ष 2023 में बोकारो के जैनामोड़ एक रिश्तेदार के शादी समारोह में पूरे परिवार के साथ गई थी। समारोह में पत्थरकट्टा साइड निवासी विजय गोराई भी मौजूद था। वहीं दोनों का संपर्क हुआ, जो प्रेम में तब्दील हो गया। लड़की के परिजनों को इस बात की भनक लगी, तो उन्होंने अपने आर्मी जवान भांजे को यह बात बताई। परिवार की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए गुड्डू ने दो आपराधिक चरित्र वाले मित्र निमाई व धर्मेंद्र के साथ रणनीति बनाकर 19 मार्च शाम तेलमोचो बुलाया, जहां मारपीट की घटना हुई। परंतु विजय वहां से निकल कर अपने घर चला गया। इसके बाद जेल गए तीनों आरोपी हथियार से लैस होकर उसी रात पत्थरकट्टा साइड विजय गोराई के घर पहुंच ताबड़तोड़ छह राउंड फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। मौके से तीन खोखा, एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। फिर पास के सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों को चिन्हित कर एक पिस्टल, दो बाइक, चार मोबाइल के साथ तीनों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार निमाई का धनबाद के महुदा व धर्मेंद्र राय का चिरा चास थाने में आपराधिक इतिहास है। आर्मी जवान गुड्डू राय के कमांडिंग ऑफिसर को घटना की जानकारी दे दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।