वर्तमान समय में समाज के युवाओं को सांस्कृतिक विषयों का ज्ञान जरूरी : सांसद
वर्तमान समय में समाज के युवाओं को सांस्कृतिक विषयों का ज्ञान जरूरी : सांसद वर्तमान समय में समाज के युवाओं को सांस्कृतिक विषयों का ज्ञान जरूरी : सांसद

चंदन कियारी, प्रतिनिधि। मामरकुदर शिव मंदिर प्रांगण में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में मंदिर उन्नयन के लिए कोलकाता का बांग्ला यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन सांसद ढुल्लू महतो ने फीता काटकर किया। सांसद ने कहा कि वर्तमान समय में समाज के युवाओं को सांस्कृतिक विषयों का ज्ञान जरूरी है। बांग्ला यात्रा से समाज को प्रेरणा मिलती है। चंदनकियारी के युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक लाकर अपने क्षेत्र का नाम रौशन कर रहे है जो गौरव की बात है। इसी प्रकार कला के क्षेत्र में सबसे सम्मानजक अवॉर्ड संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड को प्राप्त करना चंदनकियारी के लिए गर्व की बात है। छऊ कलाकार परीक्षित महतो को विगत वर्ष राष्ट्रपति ने संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड दिया गया जो ने सिर्फ सभी सांस्कृतिक कलाकार के लिए बल्कि पूरे चंदनकियारी और राज्यवासियों के लिए गर्व की बात है।चंदनकियारी में जल्द ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए ऑडोटोरियम की व्यवस्था होगा, जिससे कलाकार कला का प्रदर्शन कर सकेंगे। आयोजन कमेटी के सदस्य बिष्टु महतो ने बताया कि कोलकाता बांग्ला फिल्म के प्रसिद्ध यात्रा पाला का आयोजन बीते 28 फरवरी को "से दिन छिल दु : स्वपनेर रात्रि तो वोही 1 मार्च को खांचाय बन्दी भालोबासा आयोजन किया गया था। त्रिलोचन झा ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सौरव झा ने किया। मौके पर रामलाल साव, गौतम झा, अधीर चंद्र झा, समर माहथा, जयदेव माहथा, कैलाश सहिस, काशीनाथ महतो, बिष्ट महतो, अर्जुन झा, विकास ओझा, शत्रुध्न महतो, संतोष महतो, योगेश्वर महतो समेत अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।