Major Upgrade in Gomiya Electricity Supply New 10 MVA Transformer Installation गोमिया को मिलेगी बेहतर बिजली, साड़म में लगेगा 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsMajor Upgrade in Gomiya Electricity Supply New 10 MVA Transformer Installation

गोमिया को मिलेगी बेहतर बिजली, साड़म में लगेगा 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर

गोमिया प्रखंड में बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए 10 एमवीए क्षमता वाला नया ट्रांसफार्मर साड़म विद्युत सब स्टेशन में लगाया जाएगा। इससे स्थानीय उपभोक्ताओं को कुछ असुविधा होगी, लेकिन भविष्य में बिजली की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 8 April 2025 04:43 AM
share Share
Follow Us on
गोमिया को मिलेगी बेहतर बिजली, साड़म में लगेगा 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर

गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है। साड़म स्थित विद्युत सब स्टेशन में अब 10 एमवीए क्षमता वाला ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। इस कार्य को लेकर मंगलवार को दिनभर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों के निर्देश पर तेनुघाट विद्युत मंडल के कार्यपालक अभियंता प्रभाकर कुमार ने दी। बताया कि इससे साड़म और तुलबुल फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को कुछ असुविधा हो सकती है, लेकिन भविष्य में इसका लाभ सभी उपभोक्ताओं को मिलेगा। अब तक साड़म सब स्टेशन में 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर कार्यरत था, जिससे पर्याप्त लोड वहन नहीं हो पा रहा था और बिजली आपूर्ति में बाधाएं आती थीं। बढ़ते लोड और उपभोक्ताओं की मांग को देखते हुए 10 एमवीए का उच्च क्षमता वाला ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है।

कढ़मा सब स्टेशन को मिलेगा नया ट्रांसफार्मर : साड़म सब स्टेशन से हटाया गया 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर अब कढ़मा सब स्टेशन में स्थापित किया जाएगा। वर्तमान में कढ़मा में केवल 3.15 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में अनियमित बिजली आपूर्ति की समस्या बनी रहती थी। नया ट्रांसफार्मर लगने के बाद यहां के ग्रामीणों को गर्मी के मौसम में राहत मिलने की उम्मीद है और बिजली आपूर्ति में निरंतरता आएगी।

आईईएल कॉलोनी को भी मिलेगा फायदा : कढ़मा सब स्टेशन में पूर्व से लगे 3.15 एमवीए के ट्रांसफार्मर को हटाकर उसे आईईएल की आवासीय कॉलोनी में लगाया जाएगा। इससे कॉलोनी के निवासियों को भी बेहतर और स्थिर विद्युत आपूर्ति मिल सकेगी।

स्थानीय प्रशासन और विद्युत विभाग की पहल : इस पूरे बदलाव और अपग्रेडेशन का उद्देश्य क्षेत्रीय बिजली आपूर्ति व्यवस्था को और मजबूत बनाना है, जिससे उपभोक्ताओं को निर्बाध और पर्याप्त बिजली मिल सके। स्थानीय प्रशासन और विद्युत विभाग की संयुक्त पहल से यह कार्य किया जा रहा है। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि मंगलवार को होने वाली बिजली कटौती को भविष्य की बेहतर आपूर्ति की दिशा में एक आवश्यक कदम समझा जाए। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता राजेश बिरुवा भी उपस्थित थे। इस व्यापक ट्रांसफार्मर बदलाव योजना से गोमिया के साड़म, तुलबुल, कढ़मा व आईईएल कॉलोनी सहित चतरोचट्टी ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। गर्मी के मौसम में जहां बिजली की मांग अधिक होती है, वहीं यह निर्णय जनहित में मील का पत्थर साबित हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।