Migration of Laborers Continues in Bokaro s ChandanKiyari Amid Employment Crisis चंदनकियारी में रोजगार की तलाश में मजदूरों का पलायन जारी, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsMigration of Laborers Continues in Bokaro s ChandanKiyari Amid Employment Crisis

चंदनकियारी में रोजगार की तलाश में मजदूरों का पलायन जारी

चंदनकियारी में रोजगार की तलाश में मजदूरों का पलायन जारीचंदनकियारी में रोजगार की तलाश में मजदूरों का पलायन जारीचंदनकियारी में रोजगार की तलाश में मजदूरो

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 24 April 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
चंदनकियारी में रोजगार की तलाश में मजदूरों का पलायन जारी

बोकारो जिले के चंदनकियारी में रोजगार की तलाश में मजदूरों का पलायन जारी है। प्रतिदिन मजदूर पत्नी, बच्चे व बूढ़े मां बाप को लेकर रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं। सरकार की वैसी सभी योजनाएं विफल साबित हो रही हैं। जिला प्रशासन, प्रखंड प्रशासन के साथ साथ तमाम एजेंसी की कार्यशैली पर सवाल उठना स्वाभाविक है। कृषि प्रधान प्रखंड चंदनकियारी में रोजगार के लिए पलायन जारी रहना चंदनकियारी, बोकारो के साथ साथ राज्य के लिए भी चिंता का विषय है। आखिर सरकार की एजेंसी, विभाग की दूरगामी सोच, योजना बनाने वाले अधिकारी की कार्यशैली पर सवाल उठना स्वाभाविक है। वैसे विकास को आधार मानकर प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से आधार मानकर रोजगार सृजन के लिए संचालित योजनाएं विफल साबित हो रही है। रत्नगर्भा प्रांत झारखंड में कोविड के समय जो मजदूर किसी प्रकार कष्ट झेलकर वापस लौट आए हैं आज अब पुनः बाध्य होकर, विवश होकर पलायन कर रहे हैं,योजना बना रहे हैं।

चंदनकियारी में खरीफ का प्रमुख फसल धान की खेती के बाद बहुत ही कम मात्रा में रब्बी फसल की खेती होती है। दो महीना धान रोपनी के बाद दो महीना धान कटनी के बाद शेष आठ महीने छिपी हुई बेरोजगारी है। जितना धान खेतों में पैदा होता है उतने में जनसंख्या वृद्धि के कारण, आवश्यकता बढ़ जाने के कारण भरण भरण पोषण में संकट की स्थिति में पलायन को विकल्प के रूप में देखकर पलायन कर रहे हैं। जिन पंचायतों से पलायन किया है उनमें मुख्य रूप से बांसतोड़ा के केसरगड़िया, बेलडीह, रतनपुर, आलोकडीह, सिमुलिया, रामडीह, दामूडीह, साबडा, ऊदलबनी , नरकेरा, भोषकी,देवग्राम, सिलफोर, लंका, खेड़ाबेड़ा, चंदनकियारी समेत अन्य कई ग्राम ,पंचायत शामिल है। गांवों से हजारों की संख्या में लोगों का पलायन हुआ है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।