Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsAnnual Urs of Hazrat Shahabuddin Shah Faithful Gather for Celebrations
दरगाह में नातिया कलाम का आयोजन आज
चाईबासा में हजरत शहाबुद्दीन शाह रहमतुल्लाह का छह दिवसीय सालाना उर्स आयोजित किया गया। श्रद्धालुओं ने लंगरखानी में भाग लिया। चादरपोशी, कुरान ख्वानी और गुशूल के आयोजन भी हुए। जलसा और दरगाह में नातिया...
Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाThu, 24 April 2025 06:06 AM

चाईबासा। हजरत शहाबुद्दीन शाह रहमतुल्लाह का छह दिवसीय सालाना उर्स का आयोजन बड़ी बाजार में किया गया। बुधवार को लंगरखानी का में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इससे पूर्व मंगलवार को चादरपोशी, सोमवार को कुरान ख्वानी और रविवार को गुशूल का आयोजन किया गया था। गुरुवार को जलसा और शुक्रवार को दरगाह में नातिया कलाम का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी महमुद आलम और मो शाबीर ने संयुक्त रूप से दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।