अम्बेड़कर जयंती सामाजिक न्याय और समानता का प्रतीक है - चंद्रशेखर दास
चाईबासा में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 135वीं जयंती पर कांग्रेसियों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया। संगोष्ठी में जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने संविधान की रक्षा का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि...

चाईबासा । बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेड़कर की 135 वीं जयंती पर सोमवार को कांग्रेस भवन, चाईबासा में कांग्रेसियों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया । तदोपरांत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री दास ने कहा कि अम्बेड़कर जयंती सामाजिक न्याय और समानता का प्रतीक है । बाबा साहेब के अथक प्रयासों से हमें हमारा संविधान मिला जिसने हर भारतीय के लिए सामाजिक न्याय, समता, बंधुत्व एवं मानव अधिकारों की गारंटी दी है। हमारा संविधान हर एक भारतीय का सुरक्षा कवच है , और आज इस सुरक्षा कवच को तोड़ने की कोशिशें हो रही है। केन्द्र की सत्ता के जोर से संविधान को कमजोर किया जा रहा है। संविधान केवल पुस्तक नहीं है , यह एक जीवनदृष्टि है संगोष्ठी के अंतः में सभी कांग्रेसियों ने संकल्प लिया कि बाबा साहेब के संविधान और इसके मूल्यों की हर हाल में रक्षा करेंगे।संगोष्ठी का संचालन कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय और धन्यवाद ज्ञापन मंडल अध्यक्ष चंद्र भूषण बिरुवा ने किया ।संगोष्ठी को कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अनिता सुम्बरुई , जय प्रकाश महतो , महासचिव बालेमा कुई , अशोक बारिक , रविन्द्र बिरुवा , अल्पसंख्यक विभाग चेयरमैन तौहीद आलम , शिक्षा विभाग चेयरमैन पुरुषोत्तम दास पान , नगर अध्यक्ष मो० सलीम , प्रखण्ड अध्यक्ष साकारी दोंगो , वरीय कांग्रेसी सनातन बिरुवा , राम सिंह सावैयां , सुरसेन टोपनो ने भी संबोधित किया ।मौके पर कांग्रेस जिला कोषाध्यक्ष ललित कर्ण , सचिव मोहन सिंह हेम्ब्रम , तुरी दिग्गी , विक्रमादित्य सुंडी , सुभाष राम तुरी , रोशन जामुदा , संजय सुंडी , जोसेफ केसरिया आदि उपस्थित थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।